कहानी के बाकी भाग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संध्या सिंह की हत्या की गई है, नवी मुंबई के पुलिस कमिश्नर अशोक शर्मा द्वारा इस बात की पुष्टि करने के बाद जांच की दिशा बदल गई. क्राइम ब्रांच यूनिट-6 ने संध्या सिंह हत्याकांड की जांच नए सिरे से शुरू की. अब क्राइम ब्रांच के निशाने पर संध्या सिंह का परिवार था. उस ने संध्या सिंह के पति जयप्रकाश सिंह, बेटी राजेश्वरी सिंह, बेटे रघुवीर सिंह और उस के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही श्रेया वर्मा से विस्तारपूर्वक पूछताछ की.

इस पूछताछ में क्राइम ब्रांच ने बाकी लोगों को तो क्लीन चिट दे दी, लेकिन रघुवीर सिंह और उस की गर्लफ्रैंड श्रेया को सस्पेक्ट में रख लिया. इस के बाद रघुवीर सिंह और श्रेया  को बारबार पूछताछ के लिए चेंबूर क्राइम ब्रांच के औफिस में बुलाया जाने लगा.

इस के अलावा क्राइम ब्रांच पुलिस ने संध्या सिंह के सभी घर वालों के मोबाइल फोन की काल डिटेल्स और बैकग्राउंड के साथसाथ उन पहलुओं की भी जांच की, जिन पहलुओं को नवी मुंबई पुलिस ने अपनी जांच में दरकिनार कर दिया था.

एनआरआई कौंप्लेक्स और अभ्युदय बैंक में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की गई. अभ्युदय बैंक के आसपास काम करने वालों को जब संध्या सिंह की फोटो दिखा कर पूछताछ की गई तो कुछ लोगों ने बताया कि फोटो में दिखने वाली जैसी एक महिला को उस दिन उन लोगों ने साड़ीब्लाउज में बैंक के पास से एक आटोरिक्शे में बैठते देखा था.

संध्या सिंह जिस कौंप्लेक्स में रहती थीं, उस के सामने आटो वालों की काफी भीड़ रहती थी. इन में कई आटो वाले ऐसे थे, जो संध्या सिंह को भलीभांति जानते थे. वे उन के यहां आतेजाते भी थे. उन में से कई आटो वालों से क्राइम ब्रांच ने सस्पेक्ट के तौर पर पूछताछ की.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...