Actress Crime : अकसर कई लोग सोने की तस्करी करते आखिरकार पकड़े ही जाते हैं, मगर हैरानी तब होती है, जब कोई मशहूर शख्स पकड़ा जाए. हाल ही में एक आईपीएस की ऐक्ट्रैस बेटी गोल्ड की तस्करी करती एयरपोर्ट पर पकड़ी गई तो जिस ने भी सुना, दांतों तले उंगलियां दबा लीं. यहां जानिए, इस ऐक्ट्रैस का पूरा सच

बैंगलुरु के कैंपों कैंपेगौड़ा एयरपोर्ट पर राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने कन्नड़ ऐक्ट्रैस रान्या राव को 14.2 किलोग्राम सोने की तस्करी करते हुए अरैस्ट किया है. इस ऐक्ट्रैस ने बड़ी चालाकी से अपनी बेल्ट में सोने की छड़ें छिपा कर रखी थीं. साथ ही इस ऐक्ट्रैस के पास 800 ग्राम के गहने भी मिले हैं.

ऐसे हुई गिरफ्तार

रान्या राव को 3 मार्च, 2025 को दुबई से बैंगलुरु आते हुए पकड़ा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रान्या राव पिछले 15 दोनों में 4 बार दुबई जा चुकी थी. इस से खुफिया एजेंसियों को रान्या पर पहले से ही शक हो चुका था. अब ऐक्ट्रैस रान्या को अरैस्ट कर लिया गया है. ऐक्ट्रैस से बरामद किए गए सोने की कीमत लगभग ₹12.56 करोड़ रुपए है.

इस ऐक्ट्रैस के पास ₹2.06 करोड़ के गहने और ₹2.67 करोड़ नगद भी बरामद हुए हैं.

आईपीएस अधिकारी की है बेटी

आप को बता दें कि रान्या राव एक ऐक्ट्रैस तो है ही, वह पुलिस के एक सीनियर आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव की सौतेली बेटी है. जो कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) हैं. ऐक्ट्रैस के साथ जो कुछ सोना मिला है, इस से रामचंद ने इस मामले से खुद को अलग बताया है और अपनी सौतेली बेटी के इस काम पर शर्मिंदगी जताई है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...