गैंगस्टर लौरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) से लगातार मिल रही धमकियों से बौलीवुड के भाईजान यानि सलमान खान (Salman Khan) काफी घबराए हुए हैं. दरअसल, कुछ दिनों पहले लौरेंस बिश्नोई के शूटर्स ने सलमान खान के करीबी दोस्त और फेमस पौलीटिशियन बाबा सिद्दीकी की गोली मार कर हत्या कर दी, जिस से सलमान खान को काफी दुख पहुंचा है.
काले हिरण के शिकार का आरोप
आप को बता दें कि फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान सलमान खान पर काले हिरण का शिकार करने का केस दर्ज हुआ था जिस के चलते पूरा बिश्नोई समाज सलमान से काफी नाराज है. बिश्नोई समाज पेड़पौधों और जानवरों का बहुत सम्मान करता है और वे कभी किसी पेड़पौधों को नहीं कटने देते। और तो और बिश्नोई समाज में हिरणों की काफी मान्यता रही है. तो ऐसे में जब सलमान खान पर काले हिरण के शिकार करने का केस हुआ तब से ही बिश्नोई समाज चाहता था कि ऐक्टर अपनी गलती स्वीकार करे और अपने किए पर माफी मांगे.
बिश्नोई की धमकी
सलमान खान का अपना एक रुतबा है और इसी रुतबे के चलते उन्होंने इस बात को ज्यादा सीरियसली नहीं लिया. इस के बाद गैंगस्टर लौरेंस बिश्नोई ने खुलेआम मीडिया के सामने सलमान खान को धमकी दी कि अगर सलमान खान माफी नहीं मांगेंगे तो फिर उन्हें जान से हाथ धोना पड़ेगा. ऐसे में न सिर्फ सलमान खान बल्कि उन का पूरा परिवार काफी डरा हुआ है और इसी डर के चलते सलमान खान ने दुबई से अपने लिए एक बुलेट प्रूफ गाड़ी मंगवाई है जिस की कीमत ₹2 करोड़ बताई जा रही है.
यह गाड़ी निसान (Nissan) कंपनी की है और गाड़ी का नाम है निसान पैट्रोल (Nissan Patrol). सलमान खान की यह नई गाड़ी बुलेट प्रूफ होने के साथसाथ कई ऐसे फीचर्स से लैस है, जो सलमान खान की सिक्योरिटी और भी ज्यादा मजबूत कर देगी. दरअसल, सलमान खान की इस नई गाड़ी में बौंब डिटैक्टर भी लगा हुआ है जो किसी भी बम को पहले ही डिटैक्ट कर सकता है और साथ ही इस गाड़ी के शीशे पूरी तरह से टिंटिड हैं जिस से कि गाड़ी के अंदर कौन और कहां बैठा है यह देखना बहुत मुश्किल है.
बौलीवुड के मेगास्टार सलमान खान की बढ़ी हुई सिक्योरिटी देख कर साफ पता चल रहा है कि भाईजान और उन का परिवार काफी डरा हुआ है.
कई सवाल
इसी के साथ आप को बता दें कि गैंगस्टर लौरेंस बिश्नोई जेल के अंदर से ही अपना पूरा गैंग चलाता है और उस की गैंग में 700 से भी ज्यादा शूटर्स हैं जो कि देशविदेश तक फैले हुए हैं. लगभग 10-11 साल से जेल अंदर बैठ कर अपना गैंग चलाना, लोगों की हत्या करवाना और गैंग चलाने के साथसाथ अपने गैंग को आगे बढ़ाना सरकार और जेल प्रशासन पर कई सवाल खड़े करता है.