मृतक राजेश्वर उदानी की काल डिटेल्स में पुलिस को मुंबई और नवी मुंबई की कई लड़कियों के मोबाइल नंबर मिले, जिस में अधिकतर बार बालाएं, डांसर और टीवी एक्ट्रैस थीं. मगर टीवी अभिनेत्री देवोलीना से उन की अधिक बात होती थी, इसलिए पुलिस को देवोलीना पर ज्यादा शक था.
पुलिस जब उस के निवास पर पहुंची तो पता चला कि वह भी उसी दिन अपने पैतृक घर गुवाहाटी चली गई थी, जिस दिन सचिन पवार गायब हुआ था. इस पर पुलिस अधिकारियों ने असम की गुवाहाटी पुलिस से संपर्क कर उसे इस मामले की जानकारी दी और फिर अपनी एक स्पैशल टीम गुवाहाटी के लिए रवाना कर दी.
मुंबई पुलिस ने गुवाहाटी पुलिस की मदद से टीवी अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्य को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही सचिन पवार भी गुवाहाटी से गिरफ्तार हो गया. सचिन पवार और देवोलीना भट्टाचार्य को पुलिस मुंबई ले आई.
जब उन दोनों से पूछताछ की गई तो उन्होंने न सिर्फ राजेश्वर उदानी की हत्या में अपना हाथ होने की बात स्वीकार की, बल्कि हत्या में शामिल 5 और लोगों के नाम भी उजागर कर दिए. उन में उसी थाने का एक निलंबित कांस्टेबल दिनेश दिलीप पवार भी शामिल था, जिस पर पहले से ही बलात्कार का एक मुकदमा दर्ज था. फिलहाल वह जमानत पर बाहर था.
इस के अलावा जो अन्य 4 लोग थे, उन में एक मौडल निखिल उर्फ जारा मोहम्मद खान, शाइस्ता सरबर खान उर्फ डौली, महेश भास्कर भोईर और प्रवीण भोईर शामिल थे. इन सब को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के आधार पर हीरा व्यापारी और बिल्डर राजेश्वर उदानी की मर्डर मिस्ट्री की जो कहानी उभर कर सामने आई, वह इस प्रकार निकली—