वेब सीरीज की हीरोइन स्वाति है या दिव्या. कहींकहीं ये खलनायिका जैसी भूमिका में है. लगता है कि यह दूसरा सीजन भी जारी करना चाहते हैं लेकिन दर्शकों द्वारा इस वेब सीरीज को देखने के बाद कोई भी दूसरा सीजन देखने का साहस नहीं करेगा.
ईशा देओल
'हंटर टूटेगा नहीं तोड़ेगा’ में दिव्या का किरदार ईशा देओल ने निभाया है. ईशा देओल का जन्म 2 नवंबर, 1981 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था. बौलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र कुमार और ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी की बड़ी बेटी है. उन की एक छोटी बहन भी है, जिस का नाम अहाना देओल है.
अहाना देओल का जन्म 28 जुलाई, 1985 को हुआ था. 2014 में व्यापारी वैभव कुमार से अहाना की शादी हुई. अहाना एक डांसर और नृत्यांगना भी है. ईशा देओल अभिनेत्री व मौडल है. मुख्यरूप से हिंदी सिनेमा में काम किया है. कुछ तमिल तेलुगु व कन्नड़ फिल्मों में भी ईशा को देखा गया है.
उस की पहली तमिल फिल्म 'आयथा एजुथु’ 2004 में पहली कन्नड़ फिल्म 'फुटपाथ की देखभाल’ 2015 में आई थी. हिंदी की पहली फिल्म 2002 में 'कोई मेरे दिल से पूछे’ है. इतने भारीभरकम फिल्मी बैनर वाले परिवार से जुड़ी होने के बाद भी ईशा देओल की फिल्म बौक्स औफिस पर असफल हो गई. ईशा देओल फिल्म निर्माता विनय शुक्ला की फिल्म में आफताब शिवदासानी के साथ थी.
संजय कपूर, जया बच्चन और अनुपम खेर सहायक भूमिका में थे. 2003 की 2 फिल्में 'कुछ तो है’, 'चुरा लिया है तुम ने’ भी बौक्स औफिस पर ही फ्लौप हो गई थी. हालांकि 2002 में 'ना तुम जानो ना हम’, 'क्या दिल ने कहा’ 2 फिल्मों में भी काम किया है.