अगले दिन कबीर पुलिस हैडक्वार्टर में राणा से मिलता है, जो उसे बताता है कि इस टास्क फोर्स की लीडर तारा शेट्टी है. कबीर तारा से मिलता है और अपने अंतिम व्यवहार के लिए माफी मांगता है.
आगे जरार अपनी बीवी नफीसा से कहता है कि वह काम के सिलसिले में गोवा जा रहा है. अगले दृश्य में जरार अपने भाई शेखू के साथ गोवा पहुंच जाता है, जहां वह सईद से मिलता है. सईद उसे 2 लड़कों से मिलवाता है, जिन में से एक का नाम इमरान और दूसरे का शोएब होता है. ये दोनों जरार के मिशन में उस की मदद करने वाले थे.
जरार अपने प्लान के बारे में बता कर कहता है कि इमरान और शोएब बम बनाने का सामान लाएंगे, जबकि शेखू एक आदमी से जा कर पैसे ले आएगा, जिस से बम बनाने का सामान खरीदा जाएगा.
प्लान के अनुसार शेखू शोएब और इमरान को पैसे ला कर दे देता है, जिस से इमरान और शोएब बम बनाने के लिए कील वगैरह खरीदने जाते हैं. रास्ते में दोनों एक रेस्टोरेंट से खाना लेते हैं, तभी इमरान एक फूल वाली लड़की के प्यार में पड़ जाता है.
राणा को पता चलता है कि जरार को गोवा में देखा गया है. अगले दिन कबीर और तारा की टीम गोवा पहुंच जाती है, जहां वे गोल्डी के अड्डे के बाहर खड़े थे. यह टीम मारपीट कर के गोल्डी को पकड़ लेती है. तब गोल्डी बताता है कि उस ने शेखू को 10 लाख रुपए दिए हैं, लेकिन वे नकली नोट थे. इस से पता चलता है कि जरार गोवा में बड़ा बम धमाका करने वाला था. गोल्डी का रोल अभिनेता सुनील रोड्रिक्स ने किया है.