कहानी के बाकी भाग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

डायरेक्टर: सुमित सक्सेना

प्रोड्यूसर: सिकंदर राणा

लेखक: अरुणाभ कुमार, सुमित सक्सेना

सिनेमैटोग्राफी: मनीष भट्ट

कलाकार: विजय वर्मा, सीमा विश्वास, सुजाना मुखर्जी, यशपाल शर्मा, गोपाल दत्त और श्वेता त्रिपाठी शर्मा, वरुण टम्टा, नीता मोहिंद्रा, शशिभूषण, बासनेट रोमिला, एजाज खिजरा, गौरव गुप्ता, इला पांडे, लज्जावती मिश्रा, धीर हीरा, अवनीश श्रीवास्तव, आयुष सपरा, अभिषेक अग्रवाल, आदित्य वर्मा, हिबा कमर

'कालकूट’ एसिड अटैक पर बनी वेब सीरीज है. कालकूट उस विष को कहा जाता है, जिसे असुरों और देवताओं ने समुद्र को मथ कर निकाला था. जबकि इस वेब सीरीज में 'कालकूट’ हमारी रक्षा के लिए बनाए गए उस सिस्टम को कहा गया है, जिसे भ्रष्टाचारियों ने भ्रष्ट कर दिया है.

8 एपीसोड वाली इस वेब सीरीज में 2 किरदारों के माध्यम से थकेहारे सिस्टम की कहानी दिखाई गई है. इस सीरीज की शुरुआत एसिड अटैक से होती है. पारुल नाम की लड़की पर कोई एसिड फेंक कर फरार हो जाता है.

सबइंसपेक्टर रविशंकर त्रिपाठी, जो टिपिकल किस्म का आदमी नहीं है. इसलिए वह खाकी वरदी का बोझ सहन नहीं कर पा रहा है, जिस की वजह से वह पुलिस की यह नौकरी छोड़ना चाहता है. जबकि सीनियर हैं कि उस का इस्तीफा स्वीकार ही नहीं कर रहे हैं और पारुल पर हुए एसिड अटैक की जांच की जिम्मेदारी ऊपर से सौंप देते हैं. रवि सच की तह तक पहुंचने की कोशिश करता है.

गोविंद निहलानी के निर्देशन में बनी एक फिल्म आई थी 'अर्धसत्य’, जिस में एक आदर्शवादी पुलिस वाला भ्रष्ट तंत्र से बेचैन था, जिस के खिलाफ खुद को असहाय पा रहा था. रविशंकर त्रिपाठी की कहानी भी कुछ वैसी ही है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...