कहानी के बाकी भाग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

होता यह है कि राज्य के गृहमंत्री पी.के. मिश्रा सड़क पर ही एक महिला की पिटाई कर देता है. वह महिला प्रेग्नेंट थी. उसे सड़क पर ही बच्चा पैदा हो जाता है. कोई इस घटना की वीडियो बना कर वायरल कर देता है, जिस से उन की बड़ी बदनामी होती है. पी.के. मिश्रा का रोल वरुण टम्टा ने किया है.

एसआई रवि इस घटना की रिपोर्ट ले कर मंत्रीजी के घर जाता है तो वह उस की बहुत बेइज्जती करता है और उसे उस आदमी को पकड़ने को कहता है, जिस ने वीडियो बनाई थी.

रवि इस से बहुत क्षुब्ध होता है. लौटते समय उसे अपने पिता की वह कविता याद आती है, जिस में उन्होंने लिखा था कि अगर उसे नौकरी करनी है तो सारे सबूतों और साक्ष्यों को पैरों तले रौंदना होगा और अपने सीनियर की हर बात सहनी होगी.

थाने आ कर वह पारुल की फोटो देखता है तो पता चलता है कि यह फोटो तो उस के पास शादी के लिए आई थी. यह जान कर वह और ज्यादा परेशान हो जाता है.

दूसरे एपीसोड में पता चलता है कि पारुल को होश आ गया है. वह सिपाही यादव के साथ पारुल का बयान लेने जाता है. रास्ते में उस के नंबर पर एक फोन आता है. फोन करने वाली लड़की बताती है कि वह जनगणना औफिस से बोल रही है. वह उल्टेसीधे सवाल पूछ कर उसे परेशान करती है. इस के बाद अस्पताल पहुंच कर रवि देखता है कि पारुल का आधा चेहरा जला हुआ है.

पारुल की हालत देख कर रवि की तबीयत बिगड़ जाती है तो सिपाही यादव उसे ले कर बाहर आ जाता है. पारुल के मम्मीपापा उसे बताते हैं कि पारुल अपने काम से काम रखने वाली लड़की थी. किसी से ज्यादा बात नहीं करती थी.

पारुल की मां की भूमिका में नीता मोहिंद्रा हैं तो पिता का रोल शशिभूषण ने किया है. इसी के साथ नर्स बताती है कि जो आदमी पारुल को अस्पताल ले कर आया था, उस ने कागज से उस का चेहरा पोंछ दिया था, जिस से उस की हालत और खराब हो गई थी. क्योंकि कागज उस के चेहरे से चिपक गया था.

नर्स का रोल बासनेट रोमिला ने किया है. बाहर आ कर पारुल की मां रवि से कहती है कि वह तो उसे जानता है, क्योंकि उस ने पारुल का फोटो उस के पास शादी के लिए भेजा था. रवि उस की इस बात को अनसुना कर देता है और पारुल के फोन के साथ उस का बैग भी ले कर उस लड़के को पकड़ने जाता है, जिस ने गृहमंत्री पी.के. मिश्रा का वीडियो बनाया था.

वह लड़का कहता है कि वह इसे न्यूज चैनल पर चलवाएगा, जिस से बड़े नेता इस तरह किसी गरीब को परेशान न करें. पर रवि उसे पकड़ कर थाने ले आता है. लड़के को और पारुल के बैग को रवि थाने में छोड़ कर अपने घर पहुंचता है तो पता चलता है कि उस की बड़ी बहन अपने पति के साथ आई है.

वह अपनी बहन से बहुत प्यार करता था, पर बहनोई से नफरत करता था. उस की बड़ी बहन प्रेग्नेंट थी, जिस की वजह से वह कुछ दिन मायके में रहना चाहती थी. यह रवि को अच्छा नहीं लगा, पर वह ऊपरी मन से हां कर देता है. रवि की बहन की भूमिका एनाब खिजरा ने की है तो बहनोई का रोल गौरव गुप्ता ने किया है.

थाने में वीडियो बनाने वाले लड़के की जम कर पिटाई होती है. एसएचओ को पारुल के बैग से ह्विस्की मिलती है, जिस से वह कहता है कि पारुल धंधा करती थी. पर रवि को विश्वास नहीं होता. इस बात पर रवि और जगदीश के बीच सौ रुपए की शर्त लग जाती है. रवि पूछताछ के लिए पारुल के पिता को थाने बुला लेता है.

पूछताछ में जब वह पारुल के पिता से कहता है कि पारुल के बैग से ह्विस्की मिली है और वह धंधा करती थी. तभी एसएचओ जगदीश वहां आ जाते हैं और पारुल के बाप से कहते हैं कि वह जो कुछ भी जानते हैं, सब बता दें, वरना पुलिस वाले बहुत परेशान करेंगे. पारुल का बाप रोने लगता है और कहता है कि वह नहीं जानता कि उस की बेटी क्या करती थी.

इस के बाद रवि पारुल के पिता से कहता है कि वह पारुल से अपने फोन का लौक अनलौक करने के बारे में पूछे. अगर आगे कुछ पता चले तो वह यादव को फोन कर के तुरंत बताए.

फिर रवि पारुल का फोटो ले कर रेडलाइट एरिया में जाता है, जहां सरला नाम की औरत से उस के बारे में पूछता है. सरला का रोल इला पांडे ने किया है. इस के बाद दलाल शेरू अपने कंप्यूटर में पारुल का फोटो निकाल कर बताता है कि यह लड़की उस के पास आई थी, पर एक रात का 40 हजार रुपए मांग रही थी. इसलिए बात नहीं बनी.

यह जान कर रवि दुखी हो जाता है. वहां से बाहर निकलता है तो उसे बहन की याद आती है. तब वह सीधे बसस्टैंड पहुंचता है, जहां बहन को विदा करते समय रोने लगता है और कहता है कि वह 3 महीने पहले ही उस के घर आ जाए. वह उस का खयाल रख लेगा. दूसरी ओर अस्पताल में पारुल की मां पारुल से इशारे में फोन अनलौक करने के बारे पता करती है.

तीसरे एपीसोड में शुरू में दिखाया जाता है कि 2 लड़के बैठे हैं, तभी एक लड़का आ कर एक के सिर पर बीयर की बोतल से हमला कर देता है. इस के बाद दिखाया जाता है कि रवि के घर उस की दादी का फोन आया है. वह मरने से पहले उस से मिलना चाहती है. पर रवि के पास समय नहीं था.

रवि की दादी का रोल लज्जावती मिश्रा ने किया है. पारुल का फोन खुल जाने से उस में मृदुल नाम के एक युवक का नंबर मिलता है. इस के बाद रवि और यादव मृदुल की तलाश में लग जाते हैं.

काफी दौड़भाग के बाद भी वे मृदुल को पकड़ नहीं पाते. मृदुल की भूमिका में धीर हीरा है. थाने आने पर पता चलता है कि एसएचओ ने अटेंप्ट टू मर्डर में एक लड़के को पकड़ा है. दरअसल, वही मृदुल था. यहां आ कर पता चलता है कि इसी ने उस लड़के के सिर पर बीयर की बोतल मारी थी.

मृदुल बताता है कि पारुल वैसी लड़की नहीं है. वह बहुत अच्छी लड़की है. वह गे है. उस ने अपना इलाज डाक्टर राणा से कराया था. डा. राणा का रोल अमलीश श्रीवास्तव ने किया है. डाक्टर ने उस के बहुत पैसे ठग लिए थे. उस ने किसी लड़की से इंटीमेट होने के लिए कहा था. तब किसी पोर्न साइट से उसे पारुल का नंबर मिला था. उस का नंबर और फोटो किसी ने उस साइट पर डाल दिया था.

इस के बाद उस की पारुल से दोस्ती हो गई थी. उस ने उसे दूसरा नंबर ला कर दिया था. पारुल ने डा. राना को फोन कर के खूब सुनाया था. मृदुल से पता चलता है कि पारुल पर मानव ने एसिड डाला होगा. वह उस का फ्रेंड था. इस समय दोनों में लड़ाई चल रही थी.

चौथे एपीसोड में दिखाया जाता है कि कुछ लड़के एक लड़की पर तेजाब जैसा कुछ फेंक रहे हैं. आगे रवि अपनी मां के साथ एक लड़की शिवानी को देखने जाता है, जो उसे पसंद आ जाती है. शिवानी का रोल सुजाना मुखर्जी ने किया है, जिस ने अभिनय तो कोई खास नहीं किया, पर देखने में आकर्षक जरूर है.

लड़की देखने के बाद रवि मानव से मिलने जाता है, जो उसी अस्पताल में भरती है, जहां पारुल भरती है. मानव बताता है कि जिस समय पारुल पर एसिड अटैक हुआ था, उस समय वह मूवी देख रहा था. यादव पता करता है तो यह बात सच निकलती है.

मानव से आशीष अवस्थी के बारे में पता चलता है, जिस के साथ पारुल की शादी तय हूई थी. लेकिन बाद में मानव से पारुल का समझौता हो जाता है तो वह आशीष से संबंध खत्म कर लेती है. पर अपने जन्मदिन पर आशीष को बुला कर उस की दोस्ती अपनी सहेली रश्मि से करा देती है.

आशीष की भूमिका आयुष सपरा ने की है. तभी पारुल को अस्पताल में होश आ जाता है, पर अस्पताल में उस समय उस के पास कोई नहीं था. वह किसी को बुलाने की कोशिश करती है, पर बुला नहीं पाती.

इस के बाद वह रोने लगती है. रवि यादव को फोन कर के बताता है कि कापर सल्फेट का रंग नीला होता है. हो सकता है उस लड़की के ऊपर कापर सल्फेट का पानी हो. इस से लगता है कि दोनों घटनाओं का आपसी संबंध कहीं न कहीं जरूर हो सकता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...