सुमनहल्ली ब्रिज के पास से सुबहसुबह गुजर रहे एक फूड डिलीवरी बौय की नजर वहां स्थित एक नाले पर पड़ी. कुछ कुत्ते एक लाश को नाले से बाहर घसीट रहे थे. कुछ ही देर में वहां लोगों की भीड़ जुट गई. किसी ने इस की सूचना फोन द्वारा बेंगलुरु के कामाक्षीपाल्या थाने में दे दी. यह घटना 9 जून, 2024 की है.

सूचना पा कर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घटनास्थल व लाश का निरीक्षण किया. युवक की उम्र 30-35 साल के करीब थी. उस के चेहरे पर चोट के निशान दिखाई दे रहे थे. पुलिस यह तय नहीं कर पा रही थी कि उस व्यक्ति की हत्या करने के बाद लाश को नाले मेंं फेंका गया है या युवक के गिरने से उस के चेहरे पर चोट लगी है.

तलाशी में भी पुलिस को ऐसी कोई चीज लाश के पास से नहींं मिली, जिस से उस की शिनाख्त हो सके. पुलिस ने लाश का पंचनामा भरने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया. इस के साथ ही पुलिस मृतक की शिनाख्त के प्रयास में जुट गई.

इस के बाद आसपास के पुलिस स्टेशनों से मृतक का हुलिया बता कर जानकारी मांगी गई कि क्या कोई युवक गायब है? बेंगलुरु पुलिस को पता चला कि निकट के थाने में एक महिला ने 9 जून, 2024 की सुबह ही इसी हुलिया के अपने बेटे की गुमशुदगी कामाक्षीपाल्या थाने में दर्ज कराई थी कि उस का 33 वर्षीय बेटा रेणुका स्वामी, जो चित्रदुर्ग में स्थित अपोलो फार्मेसी में काम करता था, 8 जून से लापता है. उस का मोबाइल फोन भी बंद है. रोजाना की तरह उस दिन भी वह घर से फार्मेसी जाने के लिए निकला था.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...