सीरीज 'कर्मा कालिंग' (Karmma Calling) में रवीना टंडन (Raveena Tandon) एक करोड़पति बिजनेसमैन की पत्नी इंद्राणी कोठारी का किरदार निभा रही हैं जिसने खुद को बचाने के लिए एक बेकसूर इंसान को जेल भिजवाया था. उसकी जिंदगी में संकट तब आता है जब उसका सामना कर्मा तलवार (Namrata Seth) नाम की लड़की से होता है.
प्रोड्यूसर: रैट फिल्म्स
निर्देशक: रुचि नारायण
निर्माता: रुचि नारायण, आशुतोष शाह और ताहिर शब्बीर
लेखक: रुचि नारायण, माइक केली, पूर्वा नरेश और जोए फैजियो
ओटीटी: डिज्नी प्लस हौटस्टार
कलाकार: रवीना टंडन, नम्रता सेठ, विक्रमजीत विर्क, वरुण सूद, रोहित राय, विराफ, गौरव शर्मा, देवांग्शी सेन आदि
पहला एपिसोड
इस वेब सीरीज का पहला एपिसोड काफी बिखरा हुआ है. वेब सीरीज की शुरुआत में ही कहानी अपने मकसद से भटकी हुई नजर आई. स्टोरी सत्यजीत मेहरा और इंद्राणी कोठारी के बीच रंजिश से जुड़ी है. सत्यजीत मेहरा की भूमिका रोहित राय (Rohit Roy) ने निभाई है. वहीं इंद्राणी कोठारी का रोल रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने किया है.
सत्यजीत मेहरा की मौत का बदला लेने उस की बेटी कर्मा तलवार (नम्रता सेठ) बन कर सामने आती है. उस का अतीत पहले ही एपिसोड में इतनी जल्दी डायरेक्टर ने दिखाने का प्रयास किया तो उस के कलाकारों के मेकअप की वजह से क्राइम स्टोरी का पहला एपिसोड दर्शकों के सामने पिटा हुआ नजर आया.
डायरेक्टर ने वेब सीरीज के पहले एपिसोड से कई ऐतिहासिक गलतियां की हैं, जिस में सैक्स सीन वाला एपिसोड तो वाकई बेहूदा है. इंद्राणी कोठारी के पति कौशल कोठारी को कोस्ट साइड होटल के कमरे में सत्यजीत मेहरा की पर्सनल सेके्रट्री डौली भाटिया (बलूचा) के साथ शारीरिक संबंध बनाते हुए दिखाया गया है.