कहानी के बाकी भाग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

किस ने की थी थुपाली की हत्या

चौथा एपिसोड एसएमएस से शुरू होता है. प्रभाकर और स्वाति को लगता है कि उस की कंपनी से पैसा चोरी करने की जानकारी भाई अरविंद शेट्टी को लग गई है. उस ने ही वह एसएमएस किया है. इधर, इंसपेक्टर हसन के सामने एएसआई थुपाली का भूत कई बार थाने में काम और जांच करते वक्त आताजाता है.

इसी एपिसोड में चेन्नै से मानिकम की तरफ से भेजे गए भांजे सूर्या की एंट्री भी होती है. इधर, थाने में उमेश महतो के ब्लैकमेल करने के पीछे के कारण को प्रभाकर शेट्टी काल्पनिक कहानी बताता है. वह कहता है कि मसाज पार्लर में जा कर वह सैक्स करता था. क्योंकि वह सैक्स एडिक्ट है. इसी जानकारी को उजागर करने की धमकी दे कर वह ब्लैकमेल कर रहा था.

उधर, पूछताछ करने के बाद अरविंद शेट्टी का दाहिना हाथ लुकास भी अपने स्तर पर पुलिस वालों की मदद से छानबीन करने लगता है. पुलिस वाला बुरका पहनने वाली मनीषा कोइराला को ले कर सस्पेंस खोलता है. वहीं स्वाति शेट्टी को एसएमएस का शक प्रभाकर शेट्टी के यहां काम करने वाली अकाउंटेंट कीर्तिमा पर जाता है. वह शक की नजर से उस से बात करती है तो कीर्तिमा भड़क जाती है. कई बैंकों के लोन और प्रौपर्टी मोर्टगेज होने की जानकारी देे कर प्रभाकर के सारे राज खोल देती है.

इंसपेक्टर हसन जांच करते हुए अवैध शराब का अड्डा चलाने वाले 3 युवकों पर शक करता है. उसे लगता है कि उन्होंने ही एएसआई थुपाली की हत्या की है. उन्हें उसी सुसाइड पौइंट पर ले जाता है. तफ्तीश के दौरान खोजी कुत्ता दफन लाश तक पहुंचा देता है. इसी बीच प्रभाकर शेट्टी के पास ब्लैकमेलर का दूसरा एसएमएस आता है. उस में 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी जाती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...