Mumbai news : बौलीवुड के मशहूर एक्ट्रर सैफ अली खान (Saif Ali khan) पर चाकू से हमला हुआ, कानून व्यवस्था पर भी अब सवाल उठने लग गए हैं क्योंकि बौलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद से इंडस्ट्री में टेंशन का माहौल बना हुआ है.
बुधवार की रात करीब 2 बजे सैफ अली खान पर चोर ने 6 बार चाकू से वार किया जिसकी वजह से सैफ जख्मी हो गए. उसके बाद चोर चाकू मार कर फरार हो गया. सैफ को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत अब खतरे से बाहर है. इस घटना से बांद्रा की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं.
आधी रात को किया गया सैफ अली खान पर हमला
रात के करीब 2 बजे सैफ अली खान (Saif Ali khan) के घर पर एक चोर घुस आया और नौकरानी से बहस करने लगा. चोर और नौकरनी की आवाज सुनकर सैफ, बच्चे और बच्चों की नैनी जाग गए. सैफ अली खान ने नौकरानी और चोर के बीच बीचबचाव कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. इस दौरान सैफ और चोर के बीच हाथापाई हो गई, जिससे गुस्से में चोर ने सैफ पर चाकू से 6 बार हमला किया और फिर भाग निकला.
सैफ को आई 4 हल्की और 2 गंभीर चोटें
सैफ अली खान को गर्दन और रीढ़ की हड्डी में गहरी चोट लगी है और शरीर से 2.5 इंच लंबा शार्प औब्जैक्ट निकाला गया. अब सैफ खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. सैफ के शरीर पर 6 घावों में से 2 जख्म गहरे है जो कि रीढ़ और गर्दन पर हैं.