कहानी के बाकी भाग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

निर्देशक: पुलकित

निर्माता: गौरी खान, गौरव वर्मा

संपादन: जुबिन शेख

छायांकन: कुमार सौरभ

ओटीटी: नेटफ्लिक्स

कलाकार: भूमि पेडनेकर, संजय मिश्रा, साई ताम्हणकर, आदित्य श्रीवास्तव, दुर्गेश कुमार, चितरंजन त्रिपाठी, सूर्य शर्मा, समता सुदीक्षा

नेटफ्लिक्स पर रिलीज 'भक्षक’ (Bhakshak) सत्य घटना से प्रेरित फिल्म है. इस फिल्म को शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट लिमिटेड (Red Chilies Entertainment Limited) ने प्रोड्यूस किया है. इसे ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स (Netflix) के लिए बनाया गया है.

फिल्म में भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) का मुख्य रोल है. यह वैशाली सिंह नाम से एक पत्रकार की भूमिका में है. कलाकार आदित्य श्रीवास्तव (Aditya Shrivastava)  को बंसी साहू के नाम से प्रस्तुत किया गया है. बंसी साहू को फिल्म की कहानी में बालिकाओं के आश्रय गृह का संचालक दिखाया गया है.

बंसी साहू पत्रकार भी है. फिल्म में इस की भूमिका खलनायक के रूप में है. संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) ने भास्कर सिंह के नाम से न्यूज चैनल के फोटोग्राफर की भूमिका निभाई है. साई ताम्हनकर एसपी जसमीत कौर, सूर्य शर्मा ने अरविंद सिंह नाम से फिल्म में अपना रोल अदा किया है. दुर्गेश कुमार ने गुप्ताजी के रूप में एक मुखबिर की भूमिका निभाई है. दानिश इकबाल ने सुरेश सिंह का रोल किया है. यह मेहमानजी के नाम से भी फिल्म में चर्चित है.

शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज ने पिछली फिल्में 'जवान’ और 'डंकी’ बनाई हैं. दोनों नोट छापने वाली फिल्में रहीं, लेकिन फिल्म 'भक्षक’ फ्लौप फिल्म है.

फिल्म की हीरोइन भूमि पेडनेकर है. फिल्म 'पति, पत्नी और वो’ के बाद से उस का कमाल न सिनेमाघरों में दिखा और न ही ओटीटी पर. महाराष्ट्र के पूर्वमंत्री सतीश पेडनेकर की इस बिटिया ने अपने पिता के देहांत के बाद पारिवारिक, सामाजिक और व्यवसायिक जीवन में काफी संघर्ष किया है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...