सत्य घटना पर बनी वेब सीरीज 'रक्षक: इंडियाज ब्रेव्स’ सीजन-2  (Rakshak India's Braves - Season 2) अमेजन मिनी टीवी (Amazon Mini TV) पर दिखाई जा रही है. इस वेब सीरीज के सीजन-2 में नायब सूबेदार सोमबीर सिंह और डीवाईएसपी अमन ठाकुर के बारे में दिखाया गया है, जो आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हो गए थे.

निर्देशक: अजय भुइयां

पटकथा:  अनिमित्रा चक्रवर्ती

ओटीटी:  अमेजन मिनी टीवी

कलाकार:  बरुण सोबती,  विश्वास किनी,  अश्मिता कौर बख्शी,  सुरभि चांदना, अमित गौड़, आयाम मेहता, फरहाना भट, ओमर शरीफ,  रजत कौल आदि

किसी के जीवन पर कहानी लिखना या उस का नाट्य रूपांतरण करना बहुत मुश्किल है. फिर जब इंसान जीवित न हो तो यह काम और भी मुश्किल हो जाता है. ऐसा ही कुछ इस सीरीज में भी है.

वेब सीरीज 'असुर’ से बेशुमार लोकप्रियता हासिल कर चुके अभिनेता बरुण सोबती (Varun Sobti) ने जहां नायब सूबेदार की भूमिका निभाई है, वहीं डीवाईएसपी की भूमिका में अभिनेता विश्वास किनी (Vishwas Kini) है. यह सीरीज देश और कानून की रक्षा करने वाले 2 नौजवान सिपाहियों के बलिदान की कहानी कहने वाली सत्य घटना पर आधारित है.

पुलवामा हमले (Pulwama Attack) के बाद 'औपरेशन कुलगाम’ को ले कर बनी इस सीरीज में ऐसे आतंकवादियों के साथ लड़ाई दिखाई गई है, जो सुरक्षाबलों की हिट लिस्ट में पहले स्थान पर थे. ऐसी लड़ाइयों का नाट्य रूपांतरण करना बहुत कठिन काम होता है. सच के युद्ध और फिल्मी युद्ध में जमीन- आसमान का अंतर होता है. वैसा ही अंतर इस सीरीज में भी साफ दिखाई देता है.

खतरनाक हथियारों से लैस आतंकी, जो मरने मारने को तैयार रहते हैं, उन के बीच घुस कर मुकाबला करना यानी मौत के मुंह में घुसते समय एक सिपाही के चेहरे पर क्या भाव होते होंगे, इस का चित्रांकन करना तो बिलकुल ही आसान काम नहीं है. वे भाव तो मात्र वही ला सकता है, जो इस तरह का मुकाबला कर चुका हो.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...