'रंगबाज’ के तीसरे सीजन यानी अब तक के आखिरी सीजन 'रंगबाज - डर की राजनीति’(Rangbaaz - Dar Ki Rajniti)  बिहार के बाहुबली गैंगस्टर (Gangster) और नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन (Bahubali Mohammad Shahabuddin) की असली जिंदगी से प्रेरित है.

लेखक: सिद्धार्थ मिश्रा,

निर्देशक: सचिन पाठक, नवदीप सिंह,

निर्माता: अजय जी राय,

ओटीटी: जी 5

कलाकार : विनीत कुमार सिंह, आकांक्षा सिंह, विजय मौर्या, राजेश तैलंग, प्रशांत नारायणा, गीतांजलि कुलकर्णी, सुधानवा देशपांडे, सोहम मजूमदार और अशोक पाठक

राजनीति पर आधारित (Web Series) वेब सीरीज 'रंगबाज’ के अब तक 2 सीजन हम पाठकों के लिए प्रस्तुत कर चुके हैं,  'रंगबाज’ के पहले सीजन में साकिब सलीम, दूसरे सीजन में जिमी शेरगिल ने सच्ची घटनाओं पर आधारित बाहुबलियों का किरदार निभाया है. अब हम पाठकों के लिए तीसरा सीजन ले कर आए हैं, जिस में विनीत कुमार सिंह (Vineet Kumar Singh) ने बाहुबली शहाबुद्दीन का किरदार निभाया है.

कहने के लिए तो यह वास्तविक कहानी बिहार के बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुदीन, लालू यादव (Lalu Yadav) और नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के किरदारों पर आधारित है, लेकिन वेब सीरीज रोचक, दिलचस्प अंदाज में लिखी गई है.

गैंगस्टर और नेता मोहम्मद शहाबुदीन 1990 में पहली बार जीरादेई विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जीत कर विधायक बना था. 1995 में उस ने जनता दल के टिकट पर मैदान में उतर कर एक बार फिर से जीत दर्ज की. इस के केवल एक साल के बाद वह सीवान से सांसद भी बन गया था. इस बाहुबली गैंगस्टर ने 1996, 1998, 1999 और 2004 में लगातार 6 बार इस सीट से जीत दर्ज की थी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...