Saif Ali Khan Attacked : बौलीवुड के मशहूर एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर हुए हमले में पुलिस ने सीसीटीवी से मेल खाते एक शख्स को पकड़ लिया गया है. शख्स को पकड़कर पुलिस पूछताछ कर रही है. शुरुआत में यह बताया जा रहा था कि चोर चोरी करने के इरादे से घर में घुसा था और उसने सैफ से एक करोड़ रुपए की मांग की थी, लेकिन अब आ रही मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो करीना के अनुसार हमलावार चोरी करने नहीं आया था, उसने सैफ पर कई वार किए. 

बाद में इस हमले से परेशान करीना को उनकी बड़ी बहन करिश्‍मा कपूर अपने घर ले गई. मुुंबई पुलिस को दिए बयान में करीना ने यह कहा कि हमलावार गुस्‍से में अटैक करने के मूड में थे, उसने सामने रखी ज्‍वेलरी को छूआ भी नहीं. 

 मुंबई के डीसीपी के मुताबिक, जिस शख्स को पुलिस  स्टेशन में लाई है. वह हाउस ब्रेकिंग का आरोपी है.  जो एक बिल्डिंग में छुपा हुआ था. बांद्रा पुलिस स्टेशन में लाकर इस शख्स से सैफ अली खान पर हमले के मामले में पूछताछ की जा रही है. हालांकि पुलिस अधिकारी ने नहीं बताया है कि उसे कहां से लाया गया है और न ही उसकी लोकेशन के बारे में बताया.

ध्‍यान रहे अपराधी 16 जनवरी की रात करीब 2 बजे सैफ अली खान और करीना के घर में घुसा था. उसके बाद इसने सैफ पर 6 बार चाकू से हमला किया और फिर फरार हो गया था. इस अपराधी को पकड़ने के लिए मुंबई पुलिस ने 20 टीमें गठित की थी. हर टीम को अलग अलग टास्क सौंपे गए. सीसीटीवी और अन्य सबूतों के आधार पर मुंबई पुलिस ने अपराधी की तलाश शुरू की. जांच में पता चला कि भागने से पहले अपराधी ने अपने कपड़े बदले थे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...