आजकल भोजपुरी में एक्शन और थ्रिलर फिल्मों का जबरदस्त बोलबाला है. अब भोजपुरी में भी एक्शन, थ्रिलर फिल्में बन रही हैं. इन फिल्मों की कहानियां भी रोमांच पैदा करने के आधार पर लिखी जा रही हैं. इस के अलावा इन फिल्मों में नेपाल और साउथ के एक्शन मास्टर एक्शन सीन का निर्देशन कर रहे हैं, जिस से फिल्म के एक्शन जबरदस्त रोमांच पैदा करते हैं.
साल 2022 में भोजपुरी में एक्शन और थ्रिलर पर आधारित कई फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन उन में से जिस फिल्म ने सब से ज्यादा सुर्खियां बटोरीं, उस का नाम है ‘रण’. भोजपुरी में बनी फिल्म ‘रण’ का एक्शन और कहानी दोनों ही दमदार हैं, जिस में भोजपुरी स्टार आनंद ओझा और अभिनेत्री काजल राघवानी की जोड़ी ने दर्शकों पर अपनी अलग ही छाप छोड़ी.
इस फिल्म का एक्शन डबल डोज से भरा है और एक्टर आनंद ओझा का इस में खतरनाक रूप देखने को मिला, जो बुराइयों को खत्म करने का काम करते हैं. इसी के साथ ही फिल्म में उन की और काजल राघवानी की रोमांटिक कैमिस्ट्री भी दर्शकों को खूब पसंद आई थी.
फिल्म की कहानी में हीरो यानी आनंद ओझा और काजल राघवानी कि जोड़ी बचपन में बिछड़ जाती है. आनंद सेना में अधिकारी बनने के बाद जब वापस आते हैं तो वह काजल राघवानी से फिर से मिलने की कोशिश करते हैं. इसी बीच फिल्म में विलेन नरेना खड़का, जो नेपाली फिल्म के जानेमाने अभिनेता हैं, का भाई देव सिंह भी काजल राघवानी के पीछे पड़ जाता है.
फिर विलेन और हीरो में जबरदस्त मारधाड़ शुरू हो जाती है. जहां इस फिल्म का एक्शन डराने वाला है वहीं फिल्म का विलेन काजल राघवानी के भाई को किडनैप कर लेता है.