कहानी के बाकी भाग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

डायरेक्टर: सुपर्ण एस. वर्मा, मिलन लूथरिया

लेखक: सुपर्ण एस. वर्मा

कलाकार: ताहिर राज भसीन, निशांत दहिया, अनुप्रिया गोयनका, मौनी राय, मेहरीन पीरजादा, विनय पाठक, अंजुम शर्मा, अनिल जार्ज, सुनील पलवल, हरलीन सेठी

सुलतान औफ दिल्ली वेब सीरीज भारत की आजादी के बाद बने हालात पर केंद्रित है, जिस में अर्जुन भाटिया नाम के एक पात्र से जुड़े विषयों पर इसे लिखा गया है. कहानी  की शुरुआत अर्जुन भाटिया की जवानी से शुरू होती है. अर्जुन भाटिया का रोल ताहिर राज भसीन ने निभाया है.

वेब सीरीज अर्जुन के बचपन के आधा घंटा फ्लैशबैक में जाती है. इस दौरान सीरीज से जुड़े अन्य पात्रों के बचपन को दिखाते हुए दूसरे बाल कलाकार के रूप में राजेंद्र प्रताप सिंह को दिखाया जाता है. राजेंद्र प्रताप सिंह की भूमिका निशांत दहिया ने निभाई है. उस के पिता अपने मनोरंजन के लिए शंकरी देवी को साथ में रखते हैं.

शंकरी देवी का अभिनय अनुप्रिया गोयनका ने निभाया है. वह पिता के साथसाथ बचपन से ही राजेंद्र प्रताप सिंह पर डोरे डालने लगती है. वेब सीरीज को 2 डायरेक्टरों सुपर्ण एस. वर्मा और मिलन लूथरिया ने मिल कर बनाया है. अर्जुन भाटिया का परिवार आजादी के बाद हुए बंटवारे में भारत आता है. पाकिस्तान में रहते वह काफी संपन्न रहता है, वहीं राजेंद्र प्रताप सिंह का परिवार भारत में संपन्न रहता है.

फिल्म डायरेक्शन के दौरान पहले एपिसोड में डायरेक्टरों की भारी कमियां आप सहज महसूस कर सकेंगे. इस में अर्जुन के बचपन में पिता के अचानक अय्याश होने की बात, फिर उस के अपराध जगत की तरफ जाने के किस्से बहुत जल्दीजल्दी में फिल्माए गए हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...