कहानी के बाकी भाग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मिलन लूथरिया निर्मातानिर्देशक के साथ गीतकार भी इस वेब सीरीज के लिए बने हैं. फिल्म में संगीत अनु मलिक, अमाल मलिक, संगीत और सिद्धार्थ ने दिया है. संगीत दर्शकों को सुनने में काफी अच्छा भी लगेगा. सस्पेंस और थ्रिलर के दौरान बजने वाला संगीत आप को 1978 में रिलीज हुई फिल्म 'डान’ से मेल खाता हुआ नजर आएगा.

ताहिर राज भसीन

फिल्म के मुख्य किरदार ताहिर राज भसीन अभिनय का आजमाया हुआ चेहरा है. भसीन ने इस वेब सीरीज से पहले 2014 में 'मर्दानी’ में नेगेटिव रोल किया है. मल्टीस्टारर फिल्म 2019 में आई 'छिछोरे’ में भी उस ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

इस के अलावा रणवीर कपूर अभिनीत पहले वर्ल्ड कप क्रिकेट कप्तान कपिल देव की बायोपिक फिल्म '83’ में ताहिर राज भसीन ने सुनील गावस्कर की भूमिका निभाई थी. भसीन का जन्म दिल्ली के पंजाबी परिवार में हुआ था. भसीन ने टीवी सीरियलों में भी काम किया था.

इतने सफल कलाकार होने के बावजूद वेब सीरीज की सफलता के लिए भसीन को अंग प्रदर्शन का सहारा लेना पड़ा. वेब सीरीज में एक अन्य अभिनेता निशांत दहिया को भी सफल कलाकार बनने के लिए अंग प्रदर्शन का सहारा लेना पड़ा. अभी तक वेब सीरीज में महिला कलाकारों से अंग प्रदर्शन का करार कर के उसे हिट कराने का काम डायरेक्टर करते चले आए हैं.

यह ओटीटी जगत में पुरुषों की फूहड़ता के बढ़ रहे चलन की तरफ इशारा कर रहा है. इस से पहले ओटीटी के लिए सैफ अली खान ने ऐसा किया था. इन दोनों कलाकारों ने जहां अपने कपड़ों को उतारा, वहां ऐसे कोई भी हालात नहीं बन रहे थे. इस के बावजूद फिल्म डायरेक्टरों ने प्रचार के लिए इस फूहड़ सीन को बना कर उसे प्रमोशन एजेंडा में शुमार कराया, ऐसा प्रतीत होता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...