UP News : नोएडा के पौश इलाके की कोठी में चल रहे स्टूडियो में पोर्न वीडियो शूट कराने वाली मौडल को एक वीडियो के 25 हजार से एक लाख रुपए मिलते थे. एक डाक्टर की कोठी में चल रहे इस पोर्न स्टूडियो पर जब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने धंधा संचालक दंपति को गिरफ्तार किया तो ऐसे चौंकाने वाले राज खुले कि...
नोएडा देश की राजधानी दिल्ली से सटा एक ऐसा शहर है, जो पिछले 2 दशकों में इतनी तेजी से विकसित हुआ कि यहां गगनचुंबी इमारतों और आलीशान कोठियों का ऐसा मायावी जाल बिछ गया कि सपनों की नगरी मुंबई शहर भी इस के सामने फीका पड़ जाए. कभी ग्रामीण दुनिया का बड़ा हिस्सा रहे नोएडा शहर में इतनी तेजी से शहरीकरण होने के बाद जो लोग रहते हैं, उन्हें 3 श्रेणियों में बांट सकते हैं. पहले वो मजदूर तबका, जो देश के दूरदराज हिस्सों से रोजीरोटी की तलाश में नोएडा आया और इस शहर के विकास में उस ने अपना खूनपसीना लगाया. बाद में वह यहां के गांवों और सस्ती कालोनियों का बाशिंदा बन गया.
दूसरी श्रेणी उन लोगों की है, जो मध्यम श्रेणी के नौकरीपेशा या छोटेमोटे व्यवसाय करने वाले हैं. इन में भी ज्यादातर लोग ऐसे हैं, जो दिल्ली या एनसीआर में सरकारी और गैरसरकारी नौकरी से जुड़े हैं. देश के विभिन्न प्रांतों के रहने वाले बहुभाषी लोग हैं. ऐसे लोग आमतौर पर प्राधिकरण की बनाई कालोनियों और बिल्डर या सोसाइटी के फ्लैटों में रहते हैं. तीसरी श्रेणी है उन लोगों की जो या तो बड़े सरकारी पदों पर हैं, बड़ी कंपनियों के मालिक हैं, नोएडा की अपनी जमीनें बेच कर बने नवधनाढ्य हैं या फिर ऐसे राजनेता जिन्होंने अपनी कालीपीली कमाई से बहुत सारा पैसा कमा कर यहां आलीशान कोठियां और फार्महाउस बना लिए हैं.