Web Series : वेब सीरीज चिडिय़ा उड़ की कहानी अंडरवल्र्ड और मुंबई के रेड लाइट एरिया कमाठीपुरा की पृष्ठभूमि पर आधारित है. आबिद सुरती के उपन्यास 'केज’ पर आधारित यह शो इस विचार की खोज करता है कि अगर कोई व्यक्ति खुले रूप से आजादी चाहता है तो पिंजरे में कैद नहीं रखा जा सकता...
कलाकार: जैकी श्रौफ, भूमिका मीणा, रवि कोठारी, सिकंदर खेर, मधुर मित्तल, मीता वशिष्ठ, मयूर मोरे, फ्लोरा सैनी, आभा परमार, उपेन चौहान, नबिया अंसारी, मोहित सिंह, शुभंकर दास, रोहन वर्मा, सुखविंदर चहल, प्रसन्ना शर्मा, शिवराज वाल्वेकर, अर्विका गुप्ता, गोपाल सिंह, छाया ठाकुर
निर्देशक: रवि जाधव, निर्माता: पम्मी बावेजा, हरमन बावेजा, विक्की बाहरी लेखक: मोहिंदर प्रताप सिंह,
चिंतन गांधी ओटीटी: अमेजन एमएक्स प्लेयर, संगीत: रोशिन बालू
वेब सीरीज (Web Series) 'चिडिय़ा उड़’ 15 जनवरी, 2025 को ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन एमएक्स प्लेयर पर रिलीज
की गई है. वेब सीरीज 'चिडिय़ा उड़’ की कहानी पूरी तरह से प्रौस्टिट्यूशन के दलदल में लिप्त लोगों के जीवन की सच्चाई को बयां करती है. इस वेब सीरीज की कहानी 1990 के दशक की मुंबई की खतरनाक दुनिया की है. यह आबिद सुरती के मशहूर उपन्यास 'केज’ पर आधारित है. कहानी के केंद्र में सेहर नाम की लड़की है, जो राजस्थान से एक छोटे गांव से सपने की उड़ान ले कर मुंबई आई है. लेकिन वह जिस्मफरोशी के दलदल में फंस जाती है. वह खुद को वेश्यालय की जंजीरों से मुक्त करने के लिए संघर्ष करती है, जहां उस के रास्ते में कादिर खान (जैकी श्रौफ) खड़ा है, जिस का इस बदनाम दुनिया पर राज चलता है.
इस वेब सीरीज में कादिर खान का किरदार अभिनेता जैकी श्रौफ ने निभाया है, जबकि सेहर मिर्जा के रोल में भूमिका मीणा, सिकंदर खेर (अकरम खान), रवि कोठारी (निनाद), मीता वशिष्ठ (रेशमा बाई), मयूर मोरे (सत्तार), मधुर मित्तल (बाबू राव), फ्लोरा सैनी (सुरैया), आभा परमार (हबीबा बेगम), उपेन चौहान (धनंजय राणा), नबिया अंसारी (नीति), अर्विका गुप्ता (चंपा), शिवराज वाल्वेकर (सतपुले), सुखविंदर चहल (राणा), प्रसन्ना शर्मा (एसआई प्रभा), गोपाल सिंह (राजू भाई), शुभंकर दास (गफूर) और छाया ठाकुर (फिरोजा) की भूमिकाओं में हैं.