संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) एक मंझा हुआ निर्माता, निर्देशक और संगीतकार है. उस ने एक दरजन से अधिक फिल्में बनाई हैं या उन में निर्देशक की महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उस की पिछले दिनों नेटफ्लिक्स (Netflix) पर पहली (Web Series) वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ (Heeramandi) प्रदर्शित हुई.
कलाकार: सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, ऋचा चड्ढा, अदिति राव हैदरी, शर्मिन सहगल, संजीदा शेख, शेखर सुमन, अध्ययन सुमन, फरदीन खान, ताहा शाह बदुशा
निर्देशक: संजय लीला भंसाली
संवाद: दिव्य निधि
कहानी: मोइन बेग
छायांकन: सुदीप चटर्जी
ओटीटी: नेटफ्लिक्स
एपिसोड: 8
8 एपिसोड में आई यह वेब सीरीज एक दरजन से अधिक फिल्मी कलाकारों और 2 दरजन से अधिक सहयोगी पात्रों से भरी हुई है. इस कारण कई जगह वेब सीरीज पर भटकाव देखने को मिला है.
पहले एपिसोड से ले कर उस के क्लाईमैक्स तक पूरी वेब सीरीज महिला प्रधान रही है. इस में तवायफों की लाइफस्टाइल दिखाई गई है. यह वेब सीरीज मुंबई के भायखला में रहने वाले मोइन बेग (Moin Beg) की किताब 'हीरामंडी’ से प्रभावित हो कर बनाई गई है.
किताब में आजादी से पूर्व वेश्यालयों में रहने वाली महिलाओं के अंगरेजों के खिलाफ बगावत के पैटर्न पर उसे बताया गया है. आजादी के बाद हुए विभाजन में मोइन बेग का परिवार लाहौर में जा कर बस गया है. बहरहाल, भंसाली ने डिसक्लेमर में यह बता दिया है कि यह फिक्शन हो सकता है.
यह वेब सीरीज कई भाषाओं में प्रदर्शित की गई है. लेकिन, भंसाली ने इसे मुसलिम प्रधान बनाने की भरसक कोशिश की है. जबकि वास्तविकता में अखंड भारत में हिंदू, मुसलिम, सिख, ईसाई सभी रहते थे. वेब सीरीज अच्छे संगीत, संवाद और अभिनय की कमी से जूझती दिखी.