Web series in Hindi : मुकुल अभयंकर द्वारा निर्देशित वेब सीरीज 'मोहरे’ (MOHREY) क्राइम और थ्रिलर की शैली में बनाई गई है. सीरीज एक ऐसे पुलिस अधिकारी की कहानी है, जो क्रिमिनल्स को पकडऩे के लिए अपनी जान तक जोखिम में डाल देता है.
लेखक: चारुदत्ता भगत, आदित्य पारुलेकर, निर्देशक: मुकुल अभयंकर, ओटीटी: एमएक्स प्लेयर
कलाकार: जावेद जाफरी, नीरज काबी, गायत्री भारद्वाज, सुचित्रा पिल्लई, आशिम गुलाटी, पुलकित मकोल, प्रदन्या मोटघरे, अमित सिंह, शैलेश दातार और नेहा बाम इस वेब सीरीज के टाइटल से ही पता चलता है कि इस में क्या दिखाया गया होगा. किसी भी फिल्म या सीरीज को अच्छा बनाने के लिए अच्छी स्क्रिप्ट के साथ अच्छे और प्रभावित करने वाले डायलौग का होना जरूरी है. पर 'मोहरे’ में यही बात खटकती है.
सीरीज की कहानी और डायलौग लिखने वाले मुकुल अभयंकर और उन के सहायक चारुदत्त भागवत एवं आदित्य पारुलेकर ने सीरीज को अच्छी बनाने के लिए मेहनत तो बहुत की है, पर ये लेखक सीरीज को जमा नहीं पाए. सीरीज जगहजगह खिंचती सी लगती है.
एपिसोड नंबर 1
सीरीज की कहानी को रोमांचक और दिलचस्प बनाने की कोशिश तो की गई है. शायद इसीलिए सीरीज के शुरुआत में ही कबड्डी के कप्तान की पीटपीट कर हत्या करते हुए दिखाया गया है. यही घटना डौन बास्को का परिचय कराती है. डौन बास्को की भूमिका जानेमाने कलाकार जावेद जाफरी ने की है. वैसे तो जावेद की पहचान हास्य भूमिकाओं के लिए है, पर इस सीरीज में उसे विलेन बनाया गया है. शायद इसीलिए उस ने विलेन की भूमिका भी कौमेडियन की तरह ही निभाई है.