ओटीटी पर प्रदर्शित ‘कोहरा’ को ले कर कई बातें अब धीरेधीरे सामने आने लगी हैं. इस वेब सीरीज को अनुपमा चोपड़ा ने लिखा है. वह पत्रकार भी हैं. इस के अलावा उन्होंने फिल्म जगत को ले कर कई किताबें भी लिखी हैं. वह काफी चैनलों के लिए फिल्म समीक्षा का भी काम करती हैं.
उन की कहानी पर ही रणदीप झा ने ‘कोहरा’ प्रोजेक्ट लांच किया था. रणदीप झा इन दिनों चर्चा में हैं. उस की वजह कई हैं. जिस में से एक प्रमुख यह है कि उन की अंगरेजी काफी तंग हैं. यह बात एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू के दौरान देखने को भी मिली थी.
यह इंटरव्यू हाल ही में रिलीज ‘कोहरा’ वेब सीरीज को ले कर कई चैनलों में दे रहे थे. ‘कोहरा’ वेब सीरीज मर्डर मिस्ट्री पर बनाई गई है.
इस सीरीज के कलाकार
इस में वरुण वडोला, मनीष चौधरी, सौरभ खुराना समेत अन्य ने भूमिका निभाई हैं. सौरव खुराना 2020 में प्रदर्शित फिल्म ‘दिल बेचारा’ में बतौर कलाकार और सहायक निर्देशक की भी भूमिका निभा चुके हैं.
वहीं ‘कोहरा’ के केंद्र बिंदु में इस वक्त रणदीप झा का नाम पहले लिया जा रहा है. निर्देशक रणदीप झा जो बौलीवुड के लिए अनजान चेहरा नहीं हैं.
मुंबई में जन्मे रणदीप झा ने लघु फिल्म से ले कर फिल्म और वेब सीरीज बना कर अपनी विशेष पहचान बनाने का प्रयास किया. वह फिल्म में जगत में अभी तक कोई हिट हासिल नहीं कर सके हैं. जिस के लिए वह लगभग एक दशक से काफी संघर्ष कर रहे हैं. उन्होंने अनुराग कश्यप के साथ सिनेमाटोग्राफी का कोर्स भी किया है. यह कोर्स उन्होंने बैरी जौन के थिएटर ग्रुप से किया था.