FLIGHT ATTENDANT : नेतागिरी पर बेस्ड वेब सीरीज 'फ्लाइट अटेंडेंटमें एक स्ट्रगल राजनेता अपनी पत्नी तक को कुरबान कर देता है. इस में कहानी प्रजेंट और पास्ट में चलती है. सीरीज की कहानी फ्लाइट अटेंडेंट की पास्ट लाइफ पर चलती है. उस की पास्ट लाइफ बहुत खराब होती है. कुल मिला कर सीरीज की कहानी दर्शकों को कनफ्यूज करने वाली है.

डायरेक्टर: साकेत यादव, संवाद लेखक: जतिन दुआ, म्यूजिक डायरेक्टर: रिपुल शर्मा

कलाकार: कनिका मान, आभास मेहता, सनम जोहर, पलक पुरस्वानी, अल्तमश फराज, यामिनी सिंह, प्रिंस दुआ, अंजू अलवा, निशिकांत दीक्षित आदि ओटीटी: हंगामा ओरिजिनल

अमेरिका के एचबीओ मैक्स चैनल पर प्रदर्शित सीरियल 'द फ्लाइट अटेंडेंटकाफी सुर्खियों में रहा. यह 

सीरियल दिसंबर, 2020 में प्रदर्शित हुआ और उस का दूसरा सीजन भी बना. यह काफी चर्चित रहा. इस में क्राइम, सैक्स, सस्पेंस और बेहतरीन ड्रामा रहा. यह सीरियल अमेरिकी लेखक क्रिस बोहलियन के नावेल पर बनाया गया था. इस के हर पात्र ने काफी चर्चा पाई. इधर, भारत में हंगामा ओरिजनल में प्रदर्शित वेब सीरीज 'फ्लाइट अटेंडेंटइसी सीरियल के आधार पर बनाई गई, लेकिन यह बहुत ही बुरी बनाई गई. इस में न ड्रामा, पटकथा, संवाद, संगीत, क्राइम से ले कर सब कुछ दूरदूर तक नजर नहीं आता. इस वेब सीरीज का पहला सीजन पिट गया. हालांकि इस का दूसरा भाग भी आना तय है. 

हंगामा ओरिजनल पर प्रदर्शित वेब सीरीज का हर एपिसोड लगभग 30 मिनट का है. इस के पहले एपिसोड में ही लगभग 20 मिनट तक दर्शक को किरदार और उस के नाम और उस की भूमिका का पता लगने में ही जूझता हुआ नजर आएगा. हर किरदार के साथ निरंतरता की काफी कमी दर्शकों को देखने को मिलती है नतीजतन पहले पार्ट से दूसरे पार्ट में दर्शकों को ले जाने में यह वेब सीरीज नाकाम है. 

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...