Web series : 'हरिकथावेब सीरीज में उच्च जाति के कुछ लोग निम्न जाति के दास नाम के बालक की मां को पीटपीट कर मार देते हैं तो दास भगवान विष्णु के अवतार का भेष धारण कर मां के हत्यारों और दुराचारियों की एकएक कर हत्या करता है. लगातार हो रही हत्याओं को सुलझाने में पुलिस औफीसर तक की जान चली जाती है.

निर्माता: विश्वप्रसाद टीजी, विवेक कुचिबोटला और कृति प्रसाद, निर्देशक: रमेश मूर्ति और मैगी, लेखक: सुरेश जय, ओटीटी: डिज्नीप्लस हौटस्टार

कलाकार: राजेंद्र प्रसाद, श्रीकांत, मौनिका रेड्डी, दिवि वधाता, पुजिता पोन्नदा, श्रेया कोट्टम, अर्जुन अंबाती, रुचिरा सादिनेनी, विक्रम सत्यसाची, सुमन झा और ऊषाश्री.

वेब सीरीज   (Web series) 'हरिकथा’  (HARIKATHA) दिनांक 15 दिसंबर, 2024 को रिलीज हो चुकी है. यह हिंदी के साथसाथ साउथ भाषाओं और मराठी व बंगाली में भी मौजूद है. इस की कहानी एक ऐसे गांव में सेट की गई है, जहां के लोगों का मानना है कि भगवान खुद हत्या कर के उन्हें सजा देने के लिए उतर रहे हैं. यह सब घटनाएं देख कर गांव वाले काफी डर और घबरा जाते हैं. उन्हें लगता है कि ये मौतें ईश्वरीय दंड का हिस्सा हैं. एक पुलिस अधिकारी उस गांव में आता है और इस विश्वास को चुनौती देता है कि हत्याओं के पीछे ईश्वर का हाथ तो नहीं है. जब वह इन अनसुलझे रहस्यों की जांच करता है तो इस प्रक्रिया में वह अपने परिवार को ही खो बैठता है.

इस वेब सीरीज की कहानी दर्शकों को यह सोचने के लिए मजबूर कर देती है कि इन हत्याओं के पीछे वास्तव में कौन हो सकता है? क्या वास्तव में भगवान ही इन लोगों को सजा दे रहे हैं या कुछ और हो रहा है? क्या पुलिस अधिकारी इन रहस्यों को सुलझा कर इन हत्याओं को रोक सकता है? इस वेब सीरीज का ट्रेलर एक चौंकाने वाले पल से समाप्त होता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...