Web series in Hindi : 'जिगरा’ एक इमोशनल ऐक्शन थ्रिलर है. यह फिल्म बहन (आलिया भट्ट) और भाई (वेदांग रैना) के अटूट प्यार को दर्शाती है. फिल्म में अपने भाई को बचाने के लिए आलिया अपनी जान की बाजी तक लगा देती है. फैक्ट के हिसाब से फिल्म की कहानी में कई ऐसे लूपहोल्स हैं कि...
निर्देशक: वासन बाला, निर्माता: करण जौहर, सोमेन मिश्रा, शाहीन भट्ट, सिनेमेटोग्राफर: स्वप्निल एस. सोनवणे, लेखक: वासन बाला, संगीत: वरुण ग्रोवर
कलाकार: आलिया भट्ट, वेदांग रैना, विवेक गोंबर, मनोज पाहवा, राहुल रविंद्रन, आकांक्षा कपूर, ओटीटी: नेटफ्लिक्स
आजकल अधिकांश फिल्में ऐसी आ रही हैं, जिस में लोग कंटेंट देखने आते हैं. वह एक निश्चित फार्मूलों
से भरा कंटेंट होता है. जिसे फिल्म बनाने वाले व दर्शक दोनों ही भलीभांति जानते हैं. क्योंकि फिल्म में क्या है, यह पूरी दास्तान टीजर ट्रेलर में बयां कर दी जाती है. ऐसी एक फिल्म 'जिगरा’ सिनेमाघरों में 10 अक्तूबर, 2024 को रिलीज हुई. यहां से बुरी तरह फ्लौप हो गई.
वैसे तो यह बौक्स औफिस पर पहले ही फुस्स हो गई थी. इस के बाद 6 दिसंबर, 2024 को ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर भी आ गई है. फिल्म 'जिगरा’ के डायरेक्टर वासन बाला हैं. वासन बाला बैंक में सर्विस करते थे. बैंक की नौकरी छोड़ कर फिल्मी दुनिया में दाखिल हुए. फिल्मों के निर्माण के चढ़ते सूरज अनुराग कश्यप को गुरु मान कर कार्य सीखने लगे. वासन बाला की फिल्म 'जिगरा’ की कहानी पर टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार की पत्नी और एक्ट्रैस दिव्या कुमार घोसला ने अपनी फिल्म 'सावि’ की स्टोरी से चुराए जाने का आरोप लगाया.