कलाकार: मनोज बाजपेयी, कोंकणा सेन शर्मा, नासर, सयाजी शिंदे, अनुला नावलेकर, कानि कुश्रुति, वैशाली बिष्ट
छायांकन: अनुज राकेश धवन
निर्देशक: अभिषेक चौबे
निर्माता: चेतना कौशिक, हनी त्रेहन
लेखक: अभिषेक चौबे, अनंत त्रिपाठी, उनैजा मर्चेंट, हर्षद नलवडे
ओटीटी: नेटफ्लिक्स
बौलीवुड के 4 मंझे हुए कलाकारों को ले कर वेब सीरीज (Web Series) 'किलर सूप’ (Killer Soup) बनाई गई. इस में मुख्य भूमिका कोंकणा सेन (Konkona Sen), मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee), सयाजी शिंदे और नासर ने निभाई है. वेब सीरीज के 8 एपिसोड हैं जोकि साढ़े 6 घंटे के हैं. वेब सीरीज को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर मर्डर मिस्ट्री, सस्पेंस (Suspense), क्राइम, ड्रामा बता कर दर्शकों को बेचा जा रहा है.
पहले एपिसोड में दर्शकों को टीवी जगत की डायरेक्टर एकता कपूर की याद जरूर आएगी. क्योंकि कब कौन सा पात्र कहां से, क्यों निकल कर सामने आ रहा है, वह समझने के लिए आप को 8वें एपिसोड को पहले देखना चाहिए. वेब सीरीज 'किलर सूप’ में रोमांच, रहस्य या फिर अच्छे संगीत की भारी कमी खलती है. दरअसल, पहले एपिसोड के अंत में मर्डर से शुरू होने वाली वेब सीरीज के बैंकग्राउंड में अच्छे संगीत की कमी आप को अंत तक महसूस होगी.
हालांकि जब वेब सीरीज समाप्त होती है, तब आप को अच्छा संगीत सुनने को मिलेगा. यह सीरीज 'एक हसीना के 2 दीवाने’ के तर्ज पर बनी है. उस में संयोग यह भी है कि दोनों दीवानों का हुलिया एक जैसा है यानी सीरीज के नायक मनोज बाजपेयी का डबल रोल है.
अब एक जैसे हुलिए के पीछे कहानी कुछ नहीं है, जो दर्शकों को काफी निराश करने वाली है. सीरीज को क्राइम के लिहाज से देखना चाहते हैं तो आप को पूरी कौमेडी हर स्तर पर मिलेगी. सीरीज के केंद्रबिंदु में कोंकणा सेन है, जो 1995 में मणिरत्नम की फिल्म 'बांबे’ की नायिका मनीषा कोइराला से काफी प्रभावित है.