बिजनैसमैन संजय दिल्ली में रह रही तंजानिया मूल की युवती ग्लोरी से मिल कर फूला नहीं समा रहा था. बाद में इसी ब्लैक ब्यूटी ने संजय को ब्लैकमेल कर लाखों रुपए ऐंठ लिए. जब पुलिस ने इस मामले की जांच की तो यह एक ऐसा गैंग निकला कि...
23 मार्च, 2018 की बात है. इंदौर साइबर सेल के एसपी जितेंद्र सिंह अपने औफिस में बैठे थे. तभी उन के औफिस में एक युवक आया. चारों तरफ शकभरी निगाहों से देख रहे उस युवक को देख वहां मौजूद पुलिस वालों को इस बात का एहसास हो गया कि वह युवक किसी बड़ी मुसीबत में है. युवक ने एसपी जितेंद्र सिंह से तत्काल मिलने की इच्छा जाहिर की. वहां मौजूद एएसआई ने एसपी से पूछ कर उस युवक को अंदर भेज दिया.
जितेंद्र सिंह ने युवक को बैठने का इशारा कर के उस के आने का कारण पूछा. उस युवक का नाम संजय था, उस ने बताया कि कुछ दिन पहले उस की मुलाकात दिल्ली में रह रही तंजानिया निवासी युवती ग्लोरी से हुई थी. दोनों में दोस्ती हो गई. मुलाकात के समय ग्लोरी ने मदद के नाम पर उस से 2-3 हजार रुपए मांगे, जो उसे दे दिए. यहां तक तो ठीक था. लेकिन जल्दी ही उस की मांग लगातार बढ़ गई. यहां तक कि वह धमकी और ब्लैकमेलिंग पर उतर आई. बाद में उस की मांग लाखों तक पहुंच गई. संजय ने इस बात का खुलासा भी किया कि अब तक वह उसे करीब 15 लाख रुपए दे चुका है.
संजय ने आगे बताया कि ग्लोरी ने उस से कहा कि वह गर्भवती हो गई. उस ने गर्भ गिराने की कोशिश की, जिस से उस की तबीयत खराब हो गई और कुछ दिन पहले उस की मौत हो गई. ग्लोरी की मौत के बाद उस की बहन और उस का एक साथी पैसा मांगने लगे. ग्लोरी के एक फ्रैंड का आज ही फोन आया था. उस ने उसे धमकी दी कि कल दोपहर तक उस के बैंक एकाउंट में 5 लाख रुपए जमा नहीं किए तो वह मेरा वीडियो वायरल कर देगा. संजय ने एसपी जितेंद्र सिंह को बताया कि वह बुरी तरह परेशान हो चुका है. अब उस के पास 2 ही रास्ते थे, या तो वह आत्महत्या कर ले या पुलिस की मदद ले. यही सोच कर वह यहां आया है. एसपी जितेंद्र सिंह ने उसे रिपोर्ट लिखाने को कहा ताकि आगे की काररवाई की जा सके.