एक कांस्टेबल सीताराम की समझबूझ से 926 करोड़ रुपए की डकैती होने से बच गई. चूंकि डकैती हो नहीं पाई, इसलिए यह मामला ज्यादा बड़ा नहीं लगता, लेकिन डकैती हो गई होती तो… पुलिस कांस्टेबल सीताराम की जयपुर की सी स्कीम के रमेश मार्ग स्थित ऐक्सिस बैंक की चेस्ट ब्रांच में ड्यूटी थी. 5 फरवरी