बिहार में भोजपुर जिले की पुलिस ने 14 नवंबर, 2022 की देर रात 2 बजे के करीब सोहरा गांव से एक लाश बरामद की थी. लाश एक युवक की थी, जिस के शरीर पर चोट के कई निशान थे.

सुबह होने पर उस की पहचान 25 वर्षीय चंदन तिवारी के रूप में हुई, जो उस गांव का रहने वाला नहीं था. उस के बारे में पुलिस द्वारा गांव वालों से पूछताछ करने पर पर मालूम हुआ कि वह करीब 35 किलोमीटर दूर गांव धमवल का रहने वाला था, लेकिन इन दिनों वह बनारस में रह रहा था.

उस की लाश जहां पाई गई थी, उस के पास का एक घर में धमवल गांव की रहने वाली रूबी देवी की ससुराल थी. उस की शादी राजू पासवान से साल 2018 में हुई थी.

रूबी गुलाब पासवान की बेटी है. मृतक चंदन की बाइक रूबी की ससुराल के पास ही झाड़ी से बरामद की गई थी. फिर क्या था, संदेह के आधार पर पुलिस ने रूबी देवी और उस की ससुराल वालों को पूछताछ के लिए कृष्णागढ़ थाने ले आई.

घटना की जानकारी एसएचओ अरविंद कुमार के नेतृत्व में जुटाई गई. मृतक के शरीर पर जख्म के कई निशान पाए गए. मामला पूरी तरह से हत्या का था, इसलिए पुलिस ने लाश फोरैंसिक जांच कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय आरा के अस्पताल में भेज दी. साथ ही चंदन तिवारी के घर वालों को भी थाने बुला कर जांच का सिलसिला आगे बढ़ाया.

उन से पूछताछ में पता चला कि चंदन तिवारी उत्तर प्रदेश के बनारस शहर में एक आचार्य के साथ रह कर पूजापाठ का काम करता था. वहीं पढ़ाई भी कर रहा था. परिवार में चंदन अपने भाई दिलीप, अंजनी और 2 बहनों से छोटा था. गांव की रहने वाली रूबी से उस की बचपन से जानपहचान थी. वह साधारण कद और सामान्य रूपरंग की युवती थी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...