कहानी के बाकी भाग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अपने बेटे चिन्मय (Chinmay) की हत्या करने वाली (Mindful AI Lab) स्टार्टअप (Startup) की सीईओ (CEO) सूचना सेठ (Suchana Seth) ने हत्या करने से पहले बेटे को  लोरी सुनाई थी. इतना ही नहीं, बच्चे की हत्या करने के बाद उस ने खुद की जान लेने की कोशिश की थी. इस के लिए उस ने अपनी कलाई की नस को भी काटा था.  लेकिन अपनी मौत के डर व पीड़ा को वह सहन न कर सकी और इस के बाद अपने बेटे के शव को खिलौने से भरे बैग में ले कर टैक्सी के सहारे भाग निकली.

8 जनवरी,  2024 को पूरे देश में एक खबर आग की तरह फैल गई थी. हर अखबार और हर न्यूज चैनल की हैडिंग में यह खबर जब आई तो उसे सुन कर व देख कर लोगों के दिल दहल उठे थे.

मानवता को तारतार कर देने वाली यह चौंका देने वाली घटना उत्तरी गोवा (Goa) के कैंडोलिम (Candolim) स्थित सोल बनयान ग्रांड होटल (Sol Banyan Grand Hotel) से सामने आई, जहां पर एक महिला को अपने ही 4 साल के मासूम बेटे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया. आरोपी महिला 39 वर्षीय सूचना सेठ (Suchana Seth) अपने बेटे के शव को बैग में रख कर गोवा से कर्नाटक जा रही थी, तभी गोवा पुलिस ने कर्नाटक के चित्रदुर्ग से उसे रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. आरोपी महिला कोई मामूली इंसान नहीं थी, बल्कि वह एक एआई स्टार्टअप (AI Startup) के सीईओ पद पर कार्यरत थी.

सूचना सेठ (Suchana Seth) किसी परिचय का मोहताज नहीं है, क्योंकि कामयाबी की जिस बुलंदी को इस नाम ने छुआ था, उस का कसीदा तो सारा सोशल मीडिया पढ़ ही रहा था, लेकिन इस वक्त यह नाम कसीदे के लिए नहीं पढ़ा जा रहा था, बल्कि मानवता को शर्मसार कर देने वाले एक संगीन जुर्म के सिलसिले में इस नाम की चर्चा मीडिया में हो रही थी.

suchana-seth-in-custody

बंद कमरे में गोवा की यह वारदात मानवीय रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली है. 4 साल के एक मासूम की हत्या,  हत्यारा भी कोई और नहीं बल्कि 9 महीने तक उसे कोख में पाल कर जन्म देने वाली उस की अपनी सगी मां थी.

100 प्रतिभाशाली महिलाओं में शामिल सीईओ सूचना सेठ ने अपने बेटे से कहा, ”चलो बेटा, गोवा घूमने चलते हैं.’’

4 वर्षीय चिन्मय अपनी मां की बात को सुन कर खुश हो गया था. उसे इस बात का अंदाजा बिलकुल भी नहीं था कि जो मां उस की हर सुविधा, खुशी का इतना खयाल रखती है, इतना अधिक प्यार करती है, उसे नुकसान भी पहुंचा सकती है.

होटलकर्मियों को सूचना सेठ पर क्यों हुआ शक

अपनी प्लानिंग के अनुसार सूचना सेठ अपने 4 वर्षीय बेटे चिन्मय को ले कर गोवा पहुंच गई. गोवा के कैंडोलिम इलाके के सोल बनयान ग्रांड होटल में उस ने एक कमरा बुक कराया. वह बेटे को ले कर इस होटल में 6 जनवरी, 2024 को आ आ गई.

पूरा दिन और पूरी रात वह बेटे के साथ होटल में रही. इस के बाद मौका देख कर उस ने अपने बेटे की हत्या कर डाली. हत्या करने के बाद उस ने बेटे के शव को एक बैग में रखा और कैब से भागने की कोशिश करने लगी.

8 जनवरी की सुबह सूचना सेठ होटल से चेक आउट करने लगी. चेक आउट करने के दौरान होटल के स्टाफ ने पूछा, ”मैम, आप के साथ तो आप का बेटा भी इस होटल में 6 जनवरी को आया था, मगर अभी वह आप के साथ नहीं है.’’

”भैया,  बेटे को मैं ने अपने एक रिश्तेदार के साथ सुबह ही भेज दिया है. अब आप प्लीज एक कैब बुलवा लीजिए, मैं बेंगलुरु कैब से जाना चाहती हूं.’’ सूचना सेठ ने कहा.

”मैम कैब से तो आप को बहुत अधिक समय लग सकता है. यदि आप कहें तो बेंगलुरु के लिए आप की फ्लाइट में सीट बुक कर दें?’’ रिसैप्शनिस्ट ने कहा.

”देखो भैया, मैं ने आप से पहले भी कहा था कि मैं फ्लाइट से नहीं जाना चाहती हूं. गोवा और बेंगलुरु के बीच हमारे कई जानपहचान वाले लोग रहते हैं, इसलिए मैं और मेरा बेटा उन से इसी बहाने थोड़े समय के लिए मिल भी सकते हैं. आप तो जल्दी से कोई कैब मंगवा दीजिए. कैब में ही अपने बेटे के साथ बेंगलुरु जाना चाहती हूं.’’ सूचना ने सीधेसीधे रिसैप्शनिस्ट को आदेश दे दिया.

30 हजार रुपए में कैब कर के वह बेंगलुरु के लिए चल दी. कैब ड्राइवर रौय जौन साथ में अपने एक ड्राइवर दोस्त को भी ले गया था.

रिसैप्शनिस्ट ने कैब मंगवा ली और सूचना सेठ अपने सामान के साथ कैब में बैठ गई. रिसैप्शस्टि को न जाने क्यों कुछ अटपटा सा लग रहा था कि यह महिला अपने बेटे को साथ में ले कर आई थी, लेकिन अब वह कहां चला गया?

फ्लाइट में जाने के बजाए यह महिला कैब में क्यों जा रही है? रिसैप्शनिस्ट ने अपने संदेह से फैसिलिटी मैनेजर गगन गंभीर को अवगत करा दिया कि ये कुछ अजीब सा लग रहा है.

फैसिलिटी मैनेजर गगन गंभीर तुरंत देवाशीष माझी के साथ जब रूम नंबर 404 में पहुंचे तो उन्हें वहां पर कई जगह खून के धब्बे दिखाई दिए. गगन गंभीर ने तुरंत कलंगुट पुलिस स्टेशन (Calangute Police Station) के एसएचओ को इस घटना की सूचना दे दी.

paresh-naik-goa

सूचना पा कर एसएचओ परेश जी नाइक होटल के कमरा नंबर 404 में अपनी टीम के साथ पहुंच गए और वहां पर तहकीकात और पूछताछ शुरू कर दी. होटल मैनेजर ने पूछताछ में पुलिस को सारी जानकारी दे दी. इस से पहले 7 जनवरी को सूचना सेठ ने दिन में अपने बेटे के लिए कफ सिरप की 2 शीशियां भी रिसैप्शन से और्डर की थीं.

असल में कातिल मां सूचना सेठ ने गोवा से बेंगलुरु जाने के लिए जो टैक्सी बुक की थी, उसी कैब ड्राइवर रौय जौन डिसूजा की सूझबूझ से वह पुलिस की गिरफ्त में आ गई थी.

cab-driver-suchana-seth

जब इंसपेक्टर परेश नाइक ने होटल में पूछताछ करनी शुरू की तो उन्होंने वहां से पहले टैक्सी ड्राइवर का मोबाइल नंबर लिया. फिर टैक्सी ड्राइवर को फोन कर पूछा कि तुम्हारे साथ बैठी हुई महिला सूचना सेठ अकेली बैठी है या उस के साथ कोई छोटा बच्चा भी है.

ड्राइवर ने पुलिस इंसपेक्टर को बताया कि टैक्सी में सूचना सेठ अकेली बैठी हुई है. उस के बाद इंसपेक्टर ने ड्राइवर से फोन सूचना सेठ को देने को कहा. इंसपेक्टर ने सूचना सेठ से पूछा कि मैं होटल से बोल रहा हूं, आप का बेटा अब तो आप के साथ ही होगा न मैम? तब सूचना सेठ ने कहा कि मेरा बेटा फतोर्दा में मेरे एक दोस्त के पास है.

इंसपेक्टर ने पूछा कि मैम क्या आप बता सकती हैं कि आप का बेटा किस दोस्त के पास है. आप प्लीज उन का पता बता दीजिए, क्योंकि हम होटल वाले सारी चीजें अपने रजिस्टर में दर्ज करते हैं ताकि कल को कोई हमारे ऊपर किसी तरह का आरोप न लगा सके. उस के बाद सूचना सेठ ने एक पता दिया.

पुलिस ने जब उसे पते की जांच की तो वह फरजी निकला. इंसपेक्टर और टैक्सी ड्राइवर के बीच जो बातचीत हुई थी, वह कोंकणी भाषा में हो रही थी, इसलिए सूचना सेठ को टैक्सी ड्राइवर पर शक नहीं हुआ था.

अब तक पुलिस को पूरा यकीन हो चुका था कि इस मामले में कुछ न कुछ गड़बड़ जरूर है. इसलिए इंसपेक्टर परेश जी नाइक ने कोंकणी भाषा में एक बार फिर कैब के ड्राइवर रौय जौन डिसूजा से बातचीत की और उसे रास्ते में किसी भी पुलिस स्टेशन में पहुंच कर फोन करने के लिए कहा.

ड्राइवर थाने में क्यों ले गया टैक्सी

इस के बाद इंसपेक्टर ने यह जानकारी उत्तरी गोवा के एसपी निधिन वाल्सन को दे दी तो एसपी ने चित्रदुर्ग (Chitradurga) के एसपी से बात कर मामले से अवगत कराया.

goa-police-nidhin-valsan

टैक्सी ड्राइवर रौय जौन डिसूजा अपनी टैक्सी रास्ते के ही ऐमंगला पुलिस स्टेशन (Aimangala Police Station) के भीतर ले कर घुस गया. सूचना सेठ जब तक उस से पूछती कि उस ने वहां पर क्यों रोकी है, तब तक रौय जौन डिसूजा ने इंसपेक्टर परेश जी को फोन लगा कर अपना मोबाइल फोन ऐमंगला थाने के इंचार्ज को दे दिया. ऐमंगला पुलिस ने गोवा पुलिस से बातचीत की और सूचना सेठ का पूरा सामान चैक किया तो एक बैग में सूचना सेठ के 4 साल के बेटे चिन्मय का शव बरामद हुआ.

बाद में पुलिस पूछताछ व मीडिया को जानकारी देते हुए टैक्सी ड्राइवर रौय जौन डिसूजा ने बताया कि गोवा के ‘द सोल बनयान ग्रांड’ होटल से उसे 7 जनवरी की रात 11 बजे मोबाइल पर फोन आया था. डिसूजा ग्रांड होटल के इस मोबाइल नंबर को पहचानता था, क्योंकि वह कई बार इस होटल से पर्यटकों को गोवा घुमाने लिए ले जा चुका था.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...