रिसैप्शनिस्ट ने डिसूजा से पूछा कि क्या वह बेंगलुरु के लिए जा सकता है? एक महिला पैसेंजर कैब से गोवा से बेंगलुरु जाना चाहती है.
7 जनवरी को रविवार का दिन था, अमूमन डिसूजा संडे को अपने परिवार के साथ ही रहता था. आमतौर पर डिसूजा अपनी कैब इतनी दूर नहीं ले जाता था, लेकिन डिसूजा को नाइट शिफ्ट बहुत पसंद थी. रात को कैब चलाना उसे अच्छा लगता था. क्योंकि तब सड़कें खाली हुआ करती हैं.
क्योंकि पैसेंजर को बेंगलुरु छोड़ कर उसे वापस आना था, इसलिए डिसूजा ने वापसी का किराया भी जोड़ कर कुल 30 हजार रुपए की मांग की थी. साथ ही उस ने यह भी कहा था कि चूंकि उसे गोवा अकेले वापस आना है, इसलिए वह अपने साथ एक साथी ड्राइवर को भी ले कर आएगा. इस के बाद सौदा तय हो गया.
इस के बाद सूचना सेठ के कहने पर रिसैप्शनिस्ट ने कैब ड्राइवर से कहा कि वह ठीक 12 बजे अपनी कैब ले कर होटल पहुंच जाए.
इस बीच 10 जनवरी, 2024 को मासूम चिन्मय की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ गई थी. पोस्टमार्टम करने वाले डा. कुमार नाइक के अनुसार बच्चे का गला घोंट कर हत्या की गई थी. रिपोर्ट के अनुसार तकिया या तौलिए का इस्तेमाल गला घोंटने के दौरान किया गया था. बच्चे का चेहरा और छाती सूजी हुई थी और उस की नाक से खून भी बह रहा था.
पुलिस ने क्राइम सीन क्यों किया रीक्रिएट
12 जनवरी, 2024 को गोवा पुलिस (Goa Police) सूचना सेठ को ले कर क्राइम स्पौट गोवा के सोल बनयान ग्रांड होटल के कमरा नंबर 404 में पहुंची.
वारदात वाली जगह पर पुलिस ने क्राइम सीन को रीक्रिएट किया और हत्या के मामले में गहराई से जांच की. सूचना सेठ के कमरे से गोवा पुलिस को कफ सिरप की 2 खाली शीशियां भी मिलीं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक बेटे की हत्या से पहले सूचना सेठ ने उसे नशे की भारी डोज दी थी.
पोस्टमार्टम करने वाले डा. कुमार नाइक ने रिपोर्ट में बताया कि बच्चे की ओर से विरोध करने का कोई भी निशान नहीं मिला था. शायद बच्चा भारी नशे में था. उस के बाद सूचना सेठ ने बच्चे का तकिए से नाक मुंह दबा कर या किसी कपड़े के सहारे गला घोंट दिया था.
बच्चे की हत्या के बाद जब सूचना सेठ को चित्रदुर्ग से गिरफ्तार किया गया था तो उस समय पुलिस ने जब उस का बैग खुलवाया तो उस में कुछ नहीं मिला था. हालांकि पुलिस ने जब उस बैग में से कपड़े निकाले तो खिलौनों के बीच उस के बेटे का शव बरामद हुआ था.
इस बीच सूचना सेठ का मैडिकल भी कराया गया और साथ ही उस की जांच मनोचिकित्सिक से भी कराई गई.
आखिर कौन है सूचना सेठ?
अपने 4 साल के बेटे की हत्या करने वाली सूचना सेठ बंगाल की रहने वाली है. उस ने कलकत्ता विश्वविद्यालय से एस्ट्रोफिजिक्स के साथ प्लाज्मा फिजिक्स की डिग्री भी हासिल की है. उस ने भौतिकी में मास्टर्स की. इस के बाद सूचना सेठ ने साल 2008 में फस्र्ट क्लास औनर्स हासिल किया था.
सूचना सेठ ने बेंगलुरु में बूमरेंग कामर्स में सीनियर डेटा साइंटिस्ट का पद भी संभाला था. वह औप्टिमाइजेशन और इंटेलिजेंस के लिए डेटा संचालित उत्पादों को डिजाइन भी करती थी. उस ने यहीं पर 2 पेटेंट भी दाखिल किए.
सूचना सेठ इनोवेशन लैब्स के साथ भी जुड़ी थी और डेटा साइंसेज ग्रुप में सीनियर एनालिस्ट कंसलटेंट के रूप में भी काम किया. वर्तमान में सूचना सेठ ‘द माइंडफुल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Mindful AI Lab) की सीईओ थी. सूचना सेठ पिछले 4 साल से भी अधिक समय से इस लैब का नेतृत्व कर रही थी.
उस ने 2 साल तक बर्कमैन क्लेन सेंटर में भी काम किया है. इस के अलावा वह बोस्टन, मैसाचुसेट्स में भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में काम कर चुकी है. सूचना सेठ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) क्षेत्र की दुनिया की 100 शीर्ष महिलाओं में शामिल है.
उन के दांपत्य में क्यों पड़ी दरार
नवंबर 2010 में सूचना सेठ का विवाह वेंकट रमन से कोलकाता में हुआ था, लेकिन वैवाहिक जीवन असफल रहा था. वह और वेंकट रमन बेंगलुरु में एकदूसरे से मिले थे, तब दोनों की उम्र तकरीबन 20 वर्ष थी. दोनों की महत्त्वाकांक्षाएं व तकनीक के प्रति उत्साह दोनों को सिलिकौन वैली ले आया, जिस ने उन के रोमांस को भी परवान चढ़ाया. सूचना सेठ पश्चिम बंगाल से थी, जबकि वेंकट रमन केरल से, परंतु दोनों का आकर्षण एकदूसरे के प्रति शुरू से ही रहा.
9 सालों की शादी में इस दंपति के घर में अगस्त 2019 को एकमात्र बेटे के रूप में चिन्मय का जन्म हुआ था. दंपति से परिवार बनना उन के जीवन का एक नया और सुखद अध्याय था, लेकिन दुर्भाग्य से यह एक अलगाव का कारण बन गया. चिन्मय के जन्म ने उन दोनों के बीच एक गहरी खाई को जन्म दे दिया था.
पहले से ही इस तनावपूर्ण स्थिति को कोविड लौकडाउन ने और बढ़ा दिया, जिस ने उन दोनों को नवजात शिशु के साथ घर में ही कैद कर के रख दिया था. उन दोनों के आपसी संबंध दिन प्रतिदिन बद से बदतर होते जा रहे थे. अगस्त 2022 में दोनों का रिश्ता पूरी तरह से टूट चुका था.
8 अगस्त, 2022 को दर्ज हुए मामले में सूचना सेठ ने अपने पति वेंकट रमन पर उसे और उस के बेटे को प्रताडि़त करने का आरोप लगाया था. उस ने कोर्ट में सबूत के तौर पर वाट्सऐप मैसेज, फोटो और मैडिकल रिकौर्ड की तसवीरें पेश की थीं.
हालांकि वेंकट रमन ने कोर्ट में अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों से इंकार किया, लेकिन अदालत ने वेंकट रमन के खिलाफ रिस्ट्रेनिंग और्डर जारी कर दिया था यानी उसे सूचना सेठ के घर में प्रवेश करने पर रोक लगा दी थी.
इस के अलावा किसी भी माध्यम से संपर्क करने की रोक भी लगा दी गई थी. वेंकट रमन पर बेटे से फोन या किसी भी माध्यम से संपर्क करने की रोक लगा दी गई थी. कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई 29 जनवरी, 2024 तक के लिए स्थगित कर दी थी.
इस कानूनी लड़ाई के बीच अपने संरक्षण में बेटे को पा कर सूचना सेठ अपने जीवन में आगे बढ़ती हुई दिखाई देने लगी थी. एक प्रतिष्ठित और कामकाजी एकल मां के रूप में अपने निजी जीवन को संतुलित व व्यवस्थित करते हुए अब वह एक लग्जरी अपार्टमेंट में रहने लगी थी, लेकिन तलाक की कड़वाहट उस के जीवन में बढ़ती ही जा रही थी.
अब सूचना सेठ ने अधिक कमाई का हवाला देते हुए अपने पूर्व पति वेंकट रमन से पर्याप्त भरण पोषण की मांग कर दी थी, जबकि वह अब तक कम भरण पोषण दे रहा था और बेटे से मिलना चाह रहा था, जिसे सूचना सेठ दिन बदिन मुश्किल बनाती चली जा रही थी.
वैसे यदि देखा जाए तो तलाक आज के युग में कोई असामान्य बात नहीं है, लेकिन इस में कठिनाइयां, प्रताडऩाएं काफी जटिल होती हैं और कभी कभी तो यह हिंसा का कारण भी बन जाती है.
दिसंबर 2023 में अदालत ने आदेश जारी कर के वेंकट रमन को हर रविवार अपने बेटे से मिलने की अनुमति दे दी थी. अचानक अदालत द्वारा आए इस अप्रत्याशित फैसले से सूचना सेठ एकदम से परेशान हो कर अपना मानसिक संतुलन खोने लगी थी. उस ने अब अपने घर वालों से वेंकट रमन के लिए जहर उगलना शुरू कर दिया था कि वेंकट रमन अब उस के बेटे को उस से छीन लेना चाहता है.
दूसरी ओर उस का बेटा चिन्मय भी अपने पिता के बिना काफी खालीपन सा महसूस करता था और अपनी मम्मी सूचना सेठ से अकसर अपने पापा वेंकट रमन के बारे में बातें किया करता था और साथ ही अपने पापा से मिलने की जिद भी करने लगा था.
जिस क्षण सूचना सेठ अपने 4 वर्षीय बेटे चिन्मय को ले कर बेंगलुरु से गोवा की फ्लाइट में सवार हुई थी, वह उस का एक पूर्व नियोजित प्लान ही था. एक होटल में ठहरी, अपने बेटे की खांसी के बहाने उस ने रिसैप्शन पर कफ सिरप मंगाने के लिए एक बड़े ही अजीब तरीके से अनुरोध किया.
इन सभी घटनाओं का यदि हम अध्ययन करें तो यह साफ साफ पता चलता है कि उस ने ये सब कुछ पहले से ही तय कर लिया था. जो कफ सिरप की खाली शीशियां होटल के कमरा नंबर 404 में मिली थीं, उन दोनों का इस्तेमाल शायद उस ने अपने अबोध बेटे को बेहोश करने के लिए किया था.