पुलिस सूरज को भी उठा कर थाने ले आई. जब उस से सख्ती से पूछताछ की गई, तब उस ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए रामहेत के साथ घटित मामले का सच उगल दिया. रीना और सूरज के बयानों के आधार पर रामहेत के बारे में चौंकाने वाली जो जानकारी मिली, वह इस प्रकार है—
मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के बुद्धिराम का पुरा में रहने वाले तुलाराम जाटव का छोटा परिवार था. वह अपनी गरीबी के कारण बेटे रामहेत को पढ़ा नहीं पाया था. जवान होने पर वह मेहनतमजदूरी व छोटेमोटे काम करने लगा. समय रहते उस की शादी मुरैना में ही शहनाई गार्डन निवासी रीना से हो गई थी. शादी के कुछ साल पंख लगे सपने की तरह कैसे उड़ गए, पता ही नहीं चला. उस का खर्चा तब बढ़ गया, जब वह एक बेटे और 2 बेटियों का पिता बन गया. रीना भी महत्त्वाकांक्षी थी. वह जबतब पति से पैसे मांगती रहती थी.
पैसे नहीं मिलने पर पति से झगडऩे लगती थी. कुछ समय में ही पूरा घर सिर पर उठा लेती थी. जबकि रामहेत पैसे की तंगी से परेशान रहता था. परेशानी का समाधान नहीं निकल पा रहा था. इसी दौरान तनाव में वह शराब पीने लगा था. धीरेधीरे यह आदत बन गई थी. शाम को अकसर शराब पी कर घर आने लगा था. जबकि उस की जेब खाली रहती थी. घर लौटने पर इसी बात को ले कर पत्नी से उस की कहासुनी हो जाती थी. मांबाप के बीच होने वाली कलह से बच्चे भी तंग आ गए थे. दिनप्रतिदिन उन दोनों झगड़े बढ़ गए थे. शराब के नशे में रामहेत रीना की पिटाई तक कर देता था.