कहानी के बाकी भाग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मिलते रहने की वजह से गुडि़या और गोलू में प्रेम हो गया तो गुडि़या गोलू को अपने साथ रखने के बारे में सोचने लगी. इस के लिए उस ने मातापिता से अनुमति लेने के लिए कहा, ‘‘अभी तो मेरी पूरी जिंदगी पड़ी है. जब तक आप दोनों जिंदा हैं, कोई कुछ न कहेगा. लेकिन आप लोगों के बाद लोग मुझे जीने नहीं देंगे. इसलिए मैं चाहती हूं कि गोलू को अपने साथ रख लूं.’’

गुडि़या के पिता तैयार नहीं थे. लेकिन गुडि़या ने उन्हें ऊंचनीच समझाई तो वह भी तैयार हो गए. उस के बाद गुडि़या ने गोलू को अपने साथ रख लिया. गोलू गुडि़या के साथ उस के पति की हैसियत से रहने लगा. समय अपनी गति से बीतता रहा. पिछले साल गुडि़या के मातापिता की मौत हो गई तो गुडि़या और गोलू ही रह गए.

गोलू को पा कर गुडि़या के जीवन में एक बार फिर रौनक आ गई थी. गुडि़या के पास पैसा था ही, गांव नयाखेड़ा में एक छोटा सा प्लौट ले कर उस ने अपना छोटा सा मकान बनवा लिया. लेकिन वह उस में रहती नहीं थी. रहने के लिए उस ने गजियाखेड़ा में एक मकान किराए पर ले रखा था.

पिछले साल जनवरी महीने में गुडि़या की बड़ी बेटी सोनम अपने पति दीपक वर्मा के साथ गुडि़या के घर पहुंची. उस ने मां को बताया कि पिता ने उस की तो शादी कर दी है, लेकिन दोनों छोटी बहनों पर वह बहुत अत्याचार करते हैं.

बेटियों पर अत्याचार करने की बात सुन कर गुडि़या ने सोनम को एक मोबाइल फोन देते हुए कहा, ‘‘गोलू के साथ होने से मैं हर तरह से मजबूत हो गई हूं. किसी तरह तुम यह मोबाइल फोन कंचन तक पहुंचा दो. मैं उस से अपने साथ रहने की बात करूंगी. अगर वह मेरे साथ रहने को तैयार हो जाती है तो मैं उसे ला कर अपने पास रख लूंगी.’’

सोनम ने मां द्वारा दिया गया मोबाइल फोन ले जा कर कंचन को दे दिया. इस के बाद कंचन अपनी मां गुडि़या से बातें करने लगी. पिता द्वारा किए गए अत्याचारों के बारे में वह मां को बताती रहती थी. उस ने यह भी बताया कि नई मां भी जुल्म करने में पीछे नहीं है. उस का कहना था कि किसी भी तरह वह उसे पिता के चंगुल से मुक्त कराए, वरना वह आत्महत्या कर लेगी.

श्यामबाबू को कहीं से पता चल गया कि कंचन उस की शिकायत गुडि़या से करती है. इस के बाद वह कंचन को और परेशान करने लगा. तब कंचन ने मां से कहा, ‘‘मां, अब मुझ से पिता के अत्याचार सहे नहीं जा रहे हैं. आप मुझे यहां से किसी तरह निकालिए, वरना मैं आत्महत्या कर लूंगी.’’

बेटी की तकलीफों के बारे में सुन कर गुडि़या तड़प उठी. उस ने कंचन और मोना को श्यामबाबू के चंगुल से मुक्त कराने के लिए 6 अगस्त, 2013 को कानपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जिलाधिकारी, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग, थाना बर्रा के थानाप्रभारी से लिखित शिकायत तो की ही, पुलिस अधिकारियों को बेटी से बातचीत की काल डिटेल्स देते हुए फोन पर रिकौर्ड की गई बातचीत भी सुनाई. इस के बावजूद पुलिस ने उस की कोई मदद नहीं की.

तब गुडि़या ने 8 अगस्त, 2013 को महिला थाना में शिकायत करते हुए अपनी और कंचन की रिकौर्ड की गई बातचीत तो महिला थाना की थानाप्रभारी को सुनाई तो वह द्रवित हो उठीं. उन्होंने बर्रा स्थित श्यामबाबू के घर छापा मार कर कंचन और मोना को मुक्त करा कर उस की मां गुडि़या के हवाले कर दिया. गुडि़या दोनों बेटियों को ले कर अपने घर आ गई. इस के बाद गुडि़या ने उन्नाव की अदालत में कंचन और मोना के गुजारेभत्ते के लिए श्यामबाबू के खिलाफ मुकदमा दायर कर दिया.

इस मुकदमें से श्यामबाबू की परेशानी बढ़ गई. मुकदमें की तारीखों पर आनेजाने से दुखी हो कर एक दिन उस ने अदालत से लौटते समय गुडि़या को जान से मारने के लिए उस पर देसी पिस्तौल से गोली चला दी. संयोग से कंचन की नजर उस पर पड़ गई तो उस ने नाल पर हाथ मार दिया, जिस से उस का निशाना चूक गया. गुडि़या ने उसी दिन उन्नाव कोतवाली में धारा 307 के अंतर्गत श्यामबाबू के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया. जब इस बात की जानकारी श्यामबाबू को हुई तो उस ने मांबेटी को मुकदमा वापस लेने को कहा. लेकिन गुडि़या और कंचन ने उस की बात पर ध्यान नहीं दिया.

इस के बाद सोनम ने फोन कर के मां को बताया कि पापा एक पुलिस अधिकारी के साथ मिल कर उस के खिलाफ कोई षड्यंत्र रच रहे हैं. इसलिए वह कंचन और मोना पर कड़ी नजर रखे, वरना वह दोनों को उठवा कर उन के साथ कुछ भी कर सकते हैं. क्योंकि उन्हीं की वजह से उन्हें जलालत झेलनी पड़ रही थी.

गुडि़या सतर्क हो गई. वह दोनों बेटियों पर नजर रखने लगी. 12 नवंबर, 2013 की सुबह कंचन आजादनगर राजमार्ग पर टहलने गई थी. काफी देर तक वह घर नहीं लौटी तो गुडि़या ने उस की तलाश शुरू की. लेकिन वह कहीं नहीं मिली. तब गुडि़या को लगा, कहीं उसे श्यामबाबू तो नहीं उठा ले गया. उस ने सोनम को फोन कर के कंचन के गायब होने की जानकारी दे कर उस के बारे में पता लगाने को कहा.

थोड़ी देर बाद ही सोनम का फोन आ गया. उस ने गुडि़या को बताया कि कंचन पापा के घर नहीं है. पापा भी अपनी ड्यूटी पर महोबा गए हुए हैं. गुडि़या ने एक बार फिर सभी जगह कंचन की तलाश की. जब उस का कही पता नही चला तो उस ने 13 नवंबर, 2013 को थाना गंगाघाट में कंचन वर्मा की गुमशुदगी दर्ज करा दी. लेकिन पुलिस ने कोई काररवाई नहीं की.

गांव घोंघी रऊतापुर में जो लाश मिली थी, गुडि़या उस की शिनाख्त तो नहीं कर पाई, लेकिन चप्पलों के बारे में कहा था कि ये उसी की जैसी हैं. अगर वह लाश कंचन की थी तो उस की हत्या उस के पिता श्यामबाबू ने ही योजना बना कर की थी.

गुडि़या के बयान के आधार पर थानाप्रभारी मनोज सिंह ने श्यामबाबू को लाश की शिनाख्त के लिए थाना गंगाघाट बुलाया. उसे फोटो और चप्पलें दिखाई गईं तो उस ने कहा कि न लाश ही उस की बेटी की है और न ही चप्पलें. जब लाश की शिनाख्त नहीं हो सकी तो पुलिस ने इस मामले की जांच को ठंडे बस्ते में डाल दिया. लगभग डेढ़ महीने बाद श्यामबाबू घोंघी रऊतापुर में मिली लाश को अपनी बेटी कंचन की लाश बता कर उन्नाव के पुलिस अधीक्षक को प्रार्थनापत्र दिया कि कंचन की हत्या उस की मां गुडि़या ने अपने प्रेमी गोलू श्रीवास्तव के साथ मिल कर की है.

इस के बाद लाश को ठिकाने लगाने में कंचन की बड़ी बहन सोनम ने मां और उस के प्रेमी की मदद की थी. श्यामबाबू ने अपने प्रार्थनापत्र में यह भी आरोप लगाया था कि थाना गंगाघाट पुलिस हत्यारों से मिली है, इसलिए कंचन की हत्या के मामले की जांच ठंडे बस्ते में डाल दी है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...