कहानी के बाकी भाग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

8 मार्च, 2019 की रात के करीब साढ़े 8 बजे का वक्त था. बाहरी दिल्ली के निहाल विहार थाने के 2 सिपाही  मोटरसाइकिल पर गश्त करते हुए सैय्यद नांगलोई के पास बहने वाले नाले के किनारे बनी सड़क से गुजर रहे थे. तभी एक राहगीर दौड़ते हुए आ कर उन की बाइक के सामने खड़ा हो गया. मजबूरी में पुलिस वालों को मोटरसाइकिल रोकनी पड़ी.

बाइक पर पीछे बैठा सिपाही झुंझलाते हुए नीचे उतरा और उस राहगीर को झिड़कते हुए बोला,  ‘‘ओ भाई, क्या इरादा है मरना चाहता है क्या, जो इस तरह भाग कर बाइक के सामने आ गया.’’

‘‘नहीं सर, न तो मैं मरना चाहता हूं और न ही ऐसा कोई इरादा है. बस आप को एक सूचना देनी थी इसलिए आप लोगों को देख कर दौड़ता चला आया.’’ राहगीर ने अपनी उखड़ी सांस को नियंत्रित करते हुए सफाई दी.

राहगीर की बात सुन कर सिपाही का गुस्सा शांत हो गया. उस ने जिज्ञासा दिखाते हुए राहगीर से पूछा, ‘‘सूचना…कैसी सूचना… क्या हुआ?’’

‘‘सर, उस नाले में एक बड़ा सा सूटकेस पड़ा है. ऐसा लगता है कि उस में कोई संदिग्ध चीज है.’’ राहगीर ने कहा.

उस की बात सुन कर दोनों सिपाही बाइक को वहीं खड़ी कर के राहगीर के साथ उस जगह पहुंचे, जहां नाले में सूटकेस तैर रहा था.

दोनों सिपाहियों ने देखा, एक लाल रंग का सूटकेस नाले के दूसरे किनारे पर तैर रहा था. लेकिन वह इलाका उन के थाना क्षेत्र में नहीं आता था. वह थाना पश्चिम विहार (वेस्ट) के क्षेत्र में था, इसलिए कांस्टेबल ने उसी समय फोन कर के पश्चिम विहार (वेस्ट) थाने को सूचना दे दी.

सूचना चूंकि पुलिस की तरफ से मिली थी, इसलिए खबर मिलते ही एसएचओ मुकेश कुमार, इंसपेक्टर (एटीओ) मनोज भाटिया के साथ मौके पर पहुंच गए. उन्होंने सूटकेस को नाले से बाहर निकाल कर खुलवाया तो उस में एक महिला का सड़ा गला शव मिला. उन्होंने क्राइम इनवैस्टीगेशन टीम के अलावा अपने उच्चाधिकारियों को भी लाश मिलने की सूचना दे दी.

कुछ ही देर में क्राइम इनवैस्टीगेशन टीम वहां पहुंच गई. टीम ने लाश को सूटकेस से बाहर निकलवा कर जांच शुरू कर दी. वह शव किसी अधेड़ उम्र की महिला का था, जिस का मुंह काफी सूजा हुआ था. ऐसा लग रहा था जैसे उस शव को वहां पड़े कई दिन गुजर चुके हों, क्योंकि शव पानी में पड़े रहने के कारण काफी सड़ चुका था.

महिला के शव पर औरेंज कलर का कुरता व ब्राउन रंग की सलवार थी. वह जुराब पहने हुए थी, मगर पांव में चप्पल नहीं थीं. उस की बाजू में हरे रंग के कपड़े में एक ताबीज बंधा था और गले में रुद्राक्ष की माला थी. उसी दौरान एडीशनल डीसीपी राजेंद्र सागर और एसीपी विनय माथुर भी वहां पहुंच गए. उन्होंने भी लाश का मुआयना किया.

जिस तरह से अधेड़ महिला का शव मिला था, उसे देख कर पुलिस ने अनुमान लगाया कि महिला की हत्या कहीं और की गई होगी और बाद में उस के शव को यहां ला कर डाला गया होगा.

फिलहाल सब से बड़ी चुनौती यह थी कि महिला की पहचान कैसे हो. क्योंकि वहां ऐसी कोई चीज नहीं मिली, जिस से महिला की शिनाख्त हो सके. पश्चिम विहार (वेस्ट) थाने के अधिकारियों ने अपने स्टाफ को आसपास की कालोनियों में भेज कर वहां रहने वाले कुछ लोगों को बुलाया ताकि महिला के शव की पहचान हो सके. लेकिन इस पूरी कवायद में कोई सफलता नहीं मिली. लिहाजा पुलिस ने शव के फोटोग्राफ्स खिंचवा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया.

पश्चिम विहार (वेस्ट) थाने लौट कर एसएचओ मुकेश कुमार ने अज्ञात के खिलाफ भादंसं की धारा 302 और 201 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच का जिम्मा इंसपेक्टर मनोज भाटिया को सौंप दिया.

मनोज भाटिया ने मुकदमे की जांच मिलने के बाद उसी रात सब से पहले यह पता लगाने का काम शुरू कर दिया कि आखिर मृतका है कौन. उन्हें शक था कि अगर उस महिला का शव यहां पड़ा है तो हो सकता है कि उस के परिवार वालों ने उस की गुमशुदगी दर्ज करवाई हो. लिहाजा उन्होंने अपने स्टाफ के साथ जिपनेट नेटवर्क को खंगालना शुरू कर दिया. दरअसल, इस नेटवर्क पर दिल्ली ही नहीं, दूसरे राज्यों में मिली लावारिस लाशों और गुमशुदा लोगों की जानकारी दर्ज रहती है.

करीब 3 घंटे की कवायद के बाद इंसपेक्टर मनोज भाटिया को गुमशुदगी के एक ऐसे मामले की रिपोर्ट मिल गई, जिस में दर्ज हुई महिला की तसवीर उस महिला की लाश से काफी हद तक मिलती थी. लापता महिला का नाम जागीर कौर (47) था. गुमशुदगी की ये सूचना निहाल विहार थाने में लिखी गई थी.

जागीर कौर निहाल विहार थाने के दीपक विहार, निलोठी एक्सटेंशन के मकान नंबर 22 में रहती थी. सूचना जागीर कौर की बेटी हरजिंदर कौर ने दर्ज कराई थी. इस रिपोर्ट से यह भी पता चला कि जागीर कौर के पति गुरमीत सिंह (52) भी लापता हैं.

रहस्य खुलने लगा

इंसपेक्टर मनोज भाटिया ने निहाल विहार थाने में फोन कर के जागीर कौर व गुरमीत सिंह की गुमशुदगी की सूचना दर्ज कराने वाली हरजिंदर कौर का फोन नंबर हासिल कर लिया. मनोज भाटिया ने रात में ही हरजिंदर कौर को फोन कर के सैय्यद नांगलोई के नाले से अधेड़ महिला की लाश बरामद करने की जानकारी दी. उन्होंने शव की पहचान करने के लिए हरजिंदर कौर से संजय गांधी अस्पताल पहुंचने को कहा.

अगले एक घंटे के भीतर हरजिंदर कौर संजय गांधी अस्पताल पहुंच गई. तब तक इंसपेक्टर मनोज भाटिया भी वहां पहुंच गए. उन्होंने जब हरजिंदर कौर को महिला का शव दिखाया तो उस ने देखते ही शव की पहचान अपनी मां जागीर कौर के रूप में कर दी.

शव की पहचान होते ही मनोज भाटिया ने राहत की सांस ली. अब उन्हें लगने लगा कि हत्या की गुत्थी जल्द ही सुलझ जाएगी. उसी वक्त हरजिंदर कौर ने कहा कि अगर उस की मां का शव नाले में मिला है तो उस के पिता का शव भी वहां आसपास ही मिलना चाहिए क्योंकि उसे पूरा शक है कि उन की भी हत्या हो चुकी होगी.

इस के बाद इंसपेक्टर मनोज भाटिया ने थाने की एक और टीम को तत्काल सैय्यद नांगलोई नाले की तरफ रवाना किया और खुद भी हरजिंदर कौर को ले कर उसी तरफ रवाना हो गए.

पुलिस टीम ने रात में ही नाले के उसी एरिया में सर्च औपरेशन शुरू किया, जिस का परिणाम ये निकला कि 2 घंटे बाद नाले में रैक्सीन का एक और काला सूटकेस बरामद हुआ. उस सूटकेस को खुलवाया तो उस में भी एक शव बरामद हुआ. ये शव एक सिख का था और बुरी तरह सड़ चुका था.

लेकिन उस के शरीर पर लिबास व पहनावे को देख कर हरजिंदर कौर ने पहचान लिया. यह शव उस के पिता गुरमीत सिंह का ही था. नाले से एक और शव की सूचना मिलने के बाद तमाम बड़े अधिकारी एक बार फिर घटनास्थल पर पहुंचे और फोरैंसिक, क्राइम टीम को फिर से मौके पर बुलाया गया.

शव की शिनाख्त, जांचपड़ताल के बाद गुरमीत सिंह के शव को भी पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल भेज दिया गया. तब तक 9 मार्च की सुबह के भोर का उजाला हो गया था. दूसरा शव मिलने के बाद पुलिस ने हत्या का एक और मुकदमा दर्ज कर लिया. इस की जांच का जिम्मा थाने की महिला इंसपेक्टर इनवैस्टीगेशन डोमिका पूर्ति को सौंपा गया.

हरजिंदर कौर ने इस शव की शिनाख्त अपने पिता गुरमीत सिंह के रूप में की, इसलिए जब इंसपेक्टर डोमिका पूर्ति ने हरजिंदर कौर से पूछताछ की तो उस ने साफ आरोप लगाया कि उस के मातापिता की हत्या उस की बड़ी बहन दविंदर कौर उर्फ सोनिया ने अपने प्रेमी राजकुमार दीक्षित उर्फ विक्रम उर्फ प्रिंस दीक्षित के साथ मिल कर की होगी. उस ने यह भी बताया कि उस की बहन सोनिया और प्रिंस के बीच पिछले एक साल से लिवइन रिलेशन चले आ रहे हैं.

पूछताछ में हरजिंदर कौर ने यह भी बताया कि सोनिया मातापिता के साथ ही रहती थी. यह जानकारी मिलने के बाद पुलिस की एक टीम तत्काल उस ठिकाने पर रवाना कर दी गई, जहां सोनिया रहती थी. मगर वहां ताला लटका मिला. साफ हो गया कि इस वारदात को सोनिया ने ही अंजाम दिया है, क्योंकि वह लापता थी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...