शैफी मोहम्मद उर्फ शैफिया अपने 2 भाइयों अकबर, छोटा और 2 बहनों अकबरी तथा अन्ना के साथ रहता था. उस के बहन भाई सयाने हुए तो एकएक कर के उस ने सभी की शादियां कर दीं. पिता का इंतकाल हो चुका था, इसलिए यह जिम्मेदारी उसे ही निभानी पड़ी थी. उस की पत्नी रेशमा 3 बच्चों को जन्म दे कर चल बसी थी. बच्चे छोटे थे, इसलिए घर वालों के कहने पर उस ने दूसरी शादी कर ली.
दूसरी शादी उस ने एटा के थाना जलेसर के गांव ताज खेरिया के रहने वाले इमरान हुसैन की बड़ी बेटी जरीना से की थी. वह कुंवारी थी, इसलिए वह अपने ही जैसे किसी लड़के से शादी करना चाहती थी. लेकिन पिता की हैसियत उस के इस सपने का रोड़ा बन गई. शैफी का परिवार आर्थिक रूप से बहुत ज्यादा संपन्न था, इसीलिए इमरान हुसैन ने उम्र में बड़े और 3 बच्चों के बाद शैफी से उस का निकाह कर दिया था.
शैफी अधेड़ था, जबकि जरीना लड़की. जरीना के जवान होतेहोते शैफी बूढ़ा हो गया. एक बूढ़ा आदमी किसी जवान की इच्छा कैसे पूरी कर सकता है. ऐसा ही कुछ जरीना के साथ भी था. शैफी कभी भी जरीना की इच्छा पूरी नहीं कर सका. अधूरी इच्छाओं को पूरा करने के लिए ही जरीना वकील के साथ भाग निकली थी.
दिन, महीने और साल गुजर गए. धीरेधीरे ढाई साल बीत गए. शैफी के घर वाले जरीना को भूलने लगे थे कि तभी उन्हें उस का सुराग मिल गया था.
इसलामनगर की ही रहने वाली सबीना की शादी हाथरस में हुई थी. एक दिन हाथरस की साप्ताहिक हाट में खरीदारी करती हुई जरीना पर उस की नजर पड़ गई थी. उस समय वकील भी उस के साथ था. जरीना को देख कर सबीना चौंकी. क्योंकि इसलामनगर वालों को लगने लगा था कि जरीना शायद मर गई है. वह छिपछिप कर जरीना का पीछा करते हुए उस के कमरे तक जा पहुंची.