फेसबुक द्वारा मोनिका को हुआ प्यार
राधेश्याम वर्मा उत्तरपूर्वी दिल्ली के थाना गोकलपुरी क्षेत्र में स्थित भागीरथ विहार में अपनी पत्नी बीना देवी और बेटा रविरतन वर्मा के साथ रहते थे. 8-9 साल पहले उन का बड़ा बेटा एक एक्सीडेंट में खत्म हो गया था, एक बेटी थी मंजू लता जिस की शादी उन्होंने बागपत के विपिन कुमार से 4 साल पहले कर दी थी. इस वक्त वह गाजियाबाद के शालीमार गार्डन में रह रही थी.
राधेश्याम वर्मा फिल्मिस्तान (दिल्ली) के एक सरकारी स्कूल में वाइस प्रिंसिपल से कुछ समय पहले ही सेवानिवृत्त हुए थे. उन्होंने बेटे रविरतन वर्मा को जौहरीपुर में गारमेंट और कास्मेटिक की दुकान खुलवा दी थी. रविरतन की 6 साल पहले जौहरीपुर की मोनिका वर्मा से शादी हुई थी. इस वक्त उस का एक बेटा था, जो 5 साल का हो गया था.
राधेश्याम की उम्र 72 साल हो गई थी, पत्नी बीना देवी भी 68वें साल में लग गई थीं. घर में राधेश्याम खाली बैठना पंसद नहीं करते थे, इसलिए उन्होंने अपने घर के बाहर परचून की दुकान खोल ली थी, जिसे वह और उन की पत्नी बीना संभालती थीं.
राधेश्याम का मकान 100 गज में बना था. भूतल पर राधेश्याम रहते थे, प्रथम तल पर रवि अपनी पत्नी मोनिका और बेटे के साथ रहता था. इस संपन्न परिवार में किसी चीज की कमी नहीं थी, किंतु मोनिका को सब कुछ होते हुए भी एकाकीपन महसूस होता था. रवि सुबह दुकान पर चला जाता था, बेटा स्कूल.
सासससुर नीचे रहते थे. मोनिका को घर काटने को दौड़ता था. मोनिका ने समय व्यतीत करने के लिए मोबाइल को अपना साथी बना लिया. काम निपटा लेने के बाद वह मोबाइल ले कर पलंग पर लेट जाती थी और यूट्यूब या फेसबुक में खो जाती थी.