हत्यारे का सुराग लगाने के लिए पुलिस ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की. लेकिन सीसीटीवी कैमरे बंद मिले. जांच में पता चला कि सीसीटीवी कैमरे पिछले डेढ़ महीने से खराब थे.
इस के बाद पुलिस ने गली में घरों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की. लेकिन अधिकतर कैमरे बंद मिले. हत्यारा किसी भी कैमरे में दिखाई नहीं दिया. राजिंदर सिक्का और उन के बेटे दीपांशु ने बताया कि उन्हें किसी प्रौपर्टी के पेपर बनवाने के लिए तहसील जाना था.
आज काम नहीं हुआ, तो आराम करने के लिए दोनों बापबेटे अपने क्रेशर चले गए थे. तभी नौकर राजेश का फोन आया था. बहरहाल जगाधरी सिटी पुलिस ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ रोजी के ब्लाइंड मर्डर की रिपोर्ट दर्ज कर के जांच शुरू कर दी.
इस केस को पुलिस हर छोटेबडे़ एंगल से देख रही थी. अब तक की तफ्तीश में जो सामने आया था, उस से यह माना जा रहा था कि इस घटना में किसी जानकार का हाथ हो सकता है, जिस ने घर में आसानी से घुस कर इत्मीनान से मर्डर किया और फरार हो गया.
सिक्का परिवार ने अब तक न तो किसी पर संदेह जताया था और न ही किसी के साथ अपनी निजी या कारोबारी दुश्मनी होना बताया था. दीपांशु और रोजी की शादी 28 फरवरी, 2018 को हुई थी. पुलिस इस में भी कोई पुराना ऐंगल ढूंढ रही थी.
एसपी कुलदीप यादव ने मामले की जांच के लिए सीआईए समेत 4 टीमें गठित कर दीं. लेकिन अभी तक कोई नतीजा सामने नहीं आया था. घटनास्थल पर लूट या चोरी के चिह्न भी नहीं मिले थे.
प्रारंभिक जांच में मामला केवल रोजी की हत्या करने का ही सामने आया था. लेकिन जिस बेरहमी से हत्या की गई थी, उस से व्यक्तिगत रंजिश का होना साफ दिखाई दे रहा था. पुलिस टीमों ने क्राइम सीन को एक बार दोबारा बारीकी से चेक किया.
इस बार पुलिस ने सामने वाले उस प्लौट को भी चेक किया जिस में नौकर राजेश रहता था. पुलिस को वहां कुछ ऐसे सबूत मिले जिस की वजह से पुलिस सिक्का परिवार के नौकर राजेश को पूछताछ के लिए थाने ले गई.
दरअसल सीआईए-2 के इंचार्ज इंसपेक्टर श्रीभगवान यादव को पहले से ही नौकर राजेश पर कुछ शक था. यह शक उस के कमरे की तलाशी लेने के बाद और पुख्ता हो गया था.
पहला शक मर्डर के बाद जब उस के मालिक और पुलिस राजिंदर सिक्का की कोठी पर पहुंची तो नौकर राजेश भी दुखी होने का नाटक करते हुए जोरजोर से रोने लगा था. दूसरा शक दीपांशु से फोन पर बात करने के 10 मिनट बाद जब राजिंदर सिक्का ने उसे फोन पर कहा कि वह घर जा कर देखे, बहू फोन क्यों नहीं उठा रही.
इस पर राजेश ने बताया था कि वह जर्दा लेने के लिए आया है. अभी कोठी जा कर देख लेगा, क्या बात है. जबकि 10 मिनट पहले उस ने दीपांशु को बताया था कि वह कपड़े धो रहा है.
तीसरा शक और पुख्ता सबूत यह था कि जिस मकान में नौकर राजेश रहता था, वहां से कुछ ऐसे कपड़े बरामद हुए थे, जिन्हें उसी समय धोया गया था. वे पूरी तरह से गीले थे. शायद उन्हें जल्दी सुखाने के लिए ही राजेश को मशीन की जरूरत थी.
इस के अलावा पानी की टंकी के पास से एक साबुन भी बरामद हुआ था, जिस पर एक जगह हल्का खून लगा हुआ था. संभवत: उस साबुन से ही उस ने हाथ साफ किए थे. इंसपेक्टर भगवान सिंह यादव ने कपड़ों सहित बाकी सभी चीजों को कब्जे में ले कर लैब में भिजवा दिया था.
सीआईए स्टाफ-2 के कार्यालय में पूछताछ के दौरान नौकर राजेश पहले तो कई घंटे तक पुलिस वालों को घुमाता रहा. उस ने अपने एबनार्मल होने का ड्रामा भी किया. लेकिन पुलिस ने जब सख्ती दिखाई तो उस ने अपना गुनाह कबूल लिया.
उस ने रोजी सिक्का की हत्या की जो कहानी सुनाई उस पर विश्वास करना बहुत मुश्किल था. राजेश ने बताया कि उस ने रोजी की हत्या इसलिए की थी क्योंकि वह उसे कम खाना देती थी. यह सुन कर पुलिस अधिकारी चौंके. उन्हें यकीन नहीं हो रहा था कि क्या कोई रोटी के लिए किसी की इस तरह हत्या कर सकता है. बहरहाल राजेश से पूछताछ के बाद हत्या की जो कहानी सामने आई इस प्रकार थी—
राजेश की मां का देहांत हो चुका था. उस के 5 भाईबहन थे. 3 भाई और 2 बहनें. उसे छोड़ कर बाकी सभी शादीशुदा थे. वह भी अपना घर बसाने के लिए पैसा कमाने अपने गांव से सैकड़ों किलोमीटर दूर जगाधरी आया था. वह पहले आर.के. क्रेशर खिदराबाद में नौकरी पर लगा था, इस के बाद वह राजिंदर सिक्का के पास नौकरी करने लगा.
सिक्का के यहां वह खुश था. यहां भरपेट खाने के साथ उसे अच्छा वेतन भी मिलता था. वह भी जीजान से सिक्का परिवार की सेवा करता था. नौकर और मालिकों के बीच सब कुछ ठीकठाक चल रहा था कि अचानक राजेश के जीवन में मुसीबतें किसी पहाड़ की तरह आ खड़ी हुई थीं.
एक दिन राजेश के पास उस के गांव से खबर आई कि उस के पिता का निधन हो गया है. वह अपने पिता से बहुत प्रेम करता था. 30 मार्च, 2019 को वह अपने पिता के निधन पर गांव गया और 19 अप्रैल को वह गांव से वापस अपनी नौकरी पर सिक्का परिवार में आ गया.
राजेश ने बताया कि दीपांशु साहब की शादी 28 फरवरी, 2018 को रोजी से हुई थी और उस की जिंदगी में असली समस्या उस घर में नई बहू के आने से ही शुरू हो गई थी. दीपांशु की शादी के पहले वह खुद कोठी में खाना बनाया करता था. पर शादी के दोढाई महीने बाद नई बहू रोजी ने खाना बनाना शुरू कर दिया था.
उसे रोजी के खाना बनाने से कोई एतराज नहीं था. उसे एतराज इस बात का था कि रोजी उसे कम खाना देती थी. उस ने इस बात की शिकायत राजिंदर और दीपांशु के अलावा रोजी से भी की थी.
लेकिन किसी ने उस की बात पर ध्यान नहीं दिया और न उस की परेशानी को गंभीरता से समझा. अपने पिता की मौत के बाद गांव से वापस आने के बाद तो उस के खाने वाली समस्या ने और भी गंभीर रूप धारण कर लिया था.