साधु आश्रम रोड पर पनैठी से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर जली हुई एक कार खड़ी है, जिस में एक लाश पड़ी है. सूचना मिलते ही डा. विनोद कुमार उस स्थान पर पहुंच गए, जहां जली हुई कार खड़ी होने की बात बताई गई थी.
जहां वह जली हुई कार खड़ी थी, वह इलाका सुनसान था. दूरदूर तक कोई बस्ती नहीं थी. शाम होते ही उधर आनाजाना बंद हो जाता था. इस से थानाप्रभारी ने अंदाजा लगाया कि इस कार को कहीं बाहर से ला कर यहां जलाया गया है. घटनास्थल के निरीक्षण में उन्हें कार से कुछ दूरी पर शराब और पैट्रोल की बोतलें पड़ी मिलीं. इस से लगा कि वारदात को अंजाम देने में कई लोग शामिल थे.
इस से पुलिस को लगा कि हत्यारे मृतक के दोस्त रहे होंगे. किसी बात पर आपस में झगड़ा हुआ होगा और मारपीट में इस की मौत हो गई होगी. अपराध छिपाने के लिए इसे यहां ला कर कार सहित जला दिया गया होगा. कार की नंबर प्लेट सलामत थी. डा. विनोद कुमार ने घटना की जानकारी एसएसपी राजेश पांडेय को दे दी थी. इस के बाद कार के नंबर के आधार पर मृतक के बारे में पता किया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम रिजवान था. वह दिल्ली का रहने वाला था, जहां उस का बिल्डिंग बनाने का कारोबार था. शिनाख्त होने के बाद घटना की जानकारी उस के घर वालों को दे दी गई थी. इस के बाद उसी दिन घटना की सूचना देने वाले अर्जुन सिंह की ओर से अपराध संख्या 445/2017 पर धारा 302, 201, 427 के अंतर्गत रिजवान की हत्या का मुकदमा थाना हरदुआगंज में दर्ज हो गया.