कहानी के बाकी भाग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हिसार के जिला एवं सत्र न्यायाधीश डा. पंकज की विशेष अदालत के बाहर 5 दिसंबर, 2018 को जुटी भीड़ को देख कर लग रहा था जैसे वहां  पूरा शहर ही उमड़ पड़ा था. अदालत की काररवाई देखनेसुनने के लिए लोग एकदूसरे से धक्कामुक्की कर रहे थे. इलैक्ट्रौनिक और प्रिंट मीडियाकर्मियों का भी वहां तांता लगा हुआ था.

अदालत के बाहर कई महिला संगठन और सनातन धर्म जैसी धार्मिक संस्थाओं के लोग भी मौजूद थे. भीड़ को देखते हुए वहां पुलिस का भी पर्याप्त इंतजाम था. हर कोई इस फैसले को सब से पहले सुनना चाहता था. मुजरिम अशोक को पुलिस की गाड़ी जेल से ले कर आ चुकी थी और उसे कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत में ले जाया गया था.

वैसे इस केस की तमाम सुनवाई पूरी हो चुकी थी और 29 नवंबर, 2018 को अदालत ने आरोपी अशोक को दोषी करार दे दिया था. आज जज साहब को अपना फैसला सुनाना था. अदालत के बाहर खड़ी लोगों की भीड़ इस फैसले को सुनने के लिए इसलिए अधिक उतावली थी, क्योंकि हत्या के इस केस के दोषी अशोक के पिता हरियाणा पुलिस में दरोगा थे और उन्होंने अपने बेटे को बचाने के लिए वे सब कानूनी हथकंडे अपनाए थे, जो दोषी को सजा से बचाने के लिए सहायक सिद्ध हो सकते थे.

यह एक औनर किलिंग का मामला था. हिसार के गांव आदमपुर सीसवान निवासी रोहतास की शिकायत पर उस की पत्नी किरन की हत्या का यह मुकदमा किरन के भाई अशोक पर चलाया गया था. इस पूरे मामले की पृष्ठभूमि कुछ इस प्रकार से थी—

दरोगा की बेटी को हुआ प्यार

हरियाणा के जिला हिसार के गांव जुगलान में सुरेश सिंह का परिवार रहता था. सुरेश हरियाणा पुलिस में सबइंसपेक्टर थे और जिला रोहतक में तैनात थे. उन के परिवार में पत्नी के अलावा बेटा था अशोक, जो उन दिनों हिसार में कोचिंग कर रहा था और एक बेटी थी किरन. किरन भी उन दिनों आईटीआई कर रही थी.

सुरेश के पास लगभग 8 एकड़ खेती की जमीन थी, जो उन्होंने ठेके पर बुआई के लिए किसी को दे रखी थी. क्योंकि दोनों बच्चे पढ़ाई में लगे थे और वह खुद अपनी पुलिस की नौकरी में व्यस्त थे. ऐसे में जमीन की देखभाल करने वाला कोई नहीं था.

किरन और रोहतास की मुलाकात सन 2012 में हुई थी. किरन आईटीआई के लिए बस से रोज आदमपुर जाया करती थी. आदमपुर सीसवान निवासी रोहतास पेशे से ड्राइवर था और उन दिनों आदमपुर-हिसार मार्ग पर बस चलाया करता था. किरन अकसर उस की बस में ही आयाजाया करती थी.

इसी दौरान दोनों एकदूसरे की ओर आकर्षित हुए और दोनों के दिलों के बीच प्यार के अंकुर फूटे थे. दोनों की आपस में बातें होने लगी थीं. आपसी विचार मिलने के कारण उन्हें एकदूजे से प्यार हो गया था और जल्दी ही दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा था.

नौबत यहां तक पहुंच गई कि उन्होंने शादी करने का फैसला ले लिया. पर समस्या यह थी कि दोनों अलगअलग बिरादरी के थे. रोहतास सैनी था और किरन जाट परिवार से थी. ऐसे में शादी के बारे में सोचना तक उन दोनों के लिए किसी अपराध से कम नहीं था. पर वे शादी करने की ठान चुके थे.

काफी सोचविचार के बाद दोनों ने तय किया कि अपनेअपने परिवारों को बताए बिना वे गुपचुप तरीके से शादी कर लेंगे. फिर 8 अगस्त, 2015 को रोहतास और किरन ने सनातन धर्म चैरिटेबल ट्रस्ट, हिसार की सहायता से शादी कर ली.

किरन ने कर ली प्रेमी रोहतास से शादी

अपने परिवार वालों की आदत देखते हुए किरन ने शादी के समय ही सनातन धर्म मंदिर के शादी वाले रजिस्टर में अपने हस्ताक्षर करते समय यह भी लिख दिया था, ‘शादी के बाद मैं अपने मातापिता के घर जाऊंगी. अगर लगातार 5-7 दिनों तक मेरा मेरे पति के साथ संपर्क न हो पाए तो यह समझा जाए कि मेरी जान को खतरा है. मेरे घर वाले मेरी हत्या भी कर सकते हैं. मुझे वहां से निकाल लिया जाए. इस में मेरे पति का कोई दोष नहीं होगा.’

मंदिर में शादी करने के बाद उन्होंने अपनी शादी कोर्ट से भी रजिस्टर्ड करवा ली. फिर वह दोनों अपने अपने घर चले गए. दरअसल किरन की मां को कैंसर था. वह कोई सदमा बरदाश्त करने की स्थिति में नहीं थीं.

ऐसे में उन्हें गैरजाति के युवक के साथ शादी करने वाली बात बताना तो कतई उचित नहीं था, इसलिए दोनों ने मिल कर यह योजना बनाई थी कि इस शादी को तब तक गुप्त रखा जाएगा, जब तक किरन के मातापिता इस बात को ले कर राजी नहीं हो जाते.

योजना यह भी थी कि किरन इस बीच मां के स्वस्थ होने पर अपने मातापिता को पूरी बात बता कर इस शादी के लिए तैयार कर लेगी. लेकिन ऐसा हो नहीं सका था. पतिपत्नी होते हुए भी लगभग 18 महीने तक किरन और रोहतास एकदूसरे से अलग अपनेअपने घरों में रहे.

उन दोनों के बीच केवल फोन पर ही रोज बातें हुआ करती थीं. वे दोनों इसी बात से ही खुश और संतुष्ट थे. इस बीच किरन आदमपुर से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद आगामी पढ़ाई के लिए जयपुर चली गई थी.

रोहतास ने भी वह बस छोड़ कर गुड़गांव में कैब चलानी शुरू कर दी. सब कुछ ठीक चल रहा था पर एक दिन किरन की मां को उस पर शक हो गया. किरन घंटों तक फोन पर रोहतास से बातें किया करती थी. यह बात उस ने अपने बेटे अशोक को बताते हुए कहा था कि न जाने किरन घंटों तक फोन पर किस से बातें करती है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...