कहानी के बाकी भाग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

समय बीता कल्लू से पूनम को 3 बच्चे हुए. एक दीपक और 2 बेटियां. कल्लू ने सुखदेव की बेटी को भी अपना नाम दे दिया. वह समाज की नजर में 2 बेटियां और एक बेटे का बाप बन गया था. कुछ सालों बाद उन की एक बेटी की 4 साल की उम्र में ही छत से गिर कर मौत हो गई थी.

धीरेधीरे कल्लू के शराब पीने की आदत बढ़ती चली गई. उम्र बढ़ने के साथसाथ उस की तबीयत भी खराब रहने लगी. वह एक शराबी बन चुका था और कोई काम नहीं करता था. जिस को ले कर अकसर पूनम और कल्लू के बीच झगड़ा होने लगा था.

इसी दौरान सन 2011 में पूनम की मुलाकात अंजन दास से हुई. अंजन दास एक लिफ्ट मैकेनिक था. थोड़े ही दिनों में पूनम और अंजन दास एक दूसरे से प्यार करने लगे. इसी बीच 2016 में कल्लू की मौत हो गई.

कल्लू की मौत के साल भर बाद ही 2017 से पूनम अपने बच्चों के साथ अंजन दास के साथ रहने लगी. अंजन दास के साथ रहते हुए तब पहली बार पूनम को पता चला कि वह पहले से शादीशुदा है. उस के 8 बच्चे हैं, जो अपनी मां के साथ बिहार में ही रहते हैं.

अंजन को भी शराब पीने की लत थी. पूनम के साथ रहने के दौरान उस ने कामकाज भी छोड़ दिया था. वह पूरी तरह से पूनम पर निर्भर हो गया था. बिहार अपने घर बीवी बच्चों को खर्चा भेजने के लिए पूनम के गहने और पैसे चुराने लगा था.

अगले साल 2018 में पूनम के बेटे दीपक की शादी हो गई. शादी के बाद वह अपनी पत्नी के साथ अलग रहने लगा. पूनम की एक बेटी की शादी पहले ही हो चुकी थी, लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही पति को छोड़ कर वह मां पूनम के पास रहने आ गई थी. मांबेटी एक साथ रहते थे. बहू बीचबीच में आती रहती थी. वहां अंजन दास आताजाता था.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...