कहानी के बाकी भाग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

जब अंजलि वनखंडी मंदिर पर अकेली रह गईं. प्रखर ने बेटी के वाट्सएप से उन को मैसेज भेज कर जंगल में अंदर बुला लिया. बेटी के मोह में वह बिना कुछ सोचेसमझे जंगल में पहुंच गईं. वहां प्रखर ने उन्हें पीछे से पकड़ लिया और शीलू ने उनके ऊपर ताबड़तोड़ चाकू से वार किए.

इस के बाद प्रखर ने चाकू ले कर वार कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया. हत्या के बाद लाश को घसीट कर गड्ढे में फेंक दिया. इसी बीच जब अंजलि को तलाशते हुए उदित मंदिर पर दोबारा पहुंचे, तब प्रखर ने शीलू से कहा कि इसे भी निपटा देते हैं. लेकिन अंजलि की हत्या के बाद दोस्त शीलू की हिम्मत जबाव दे गई थी. उस ने कहा कि 2-2 हत्याओं से हडक़ंप मच जाएगा और हम पकड़े जाएंगे. तब दोनों वहां से फरार हो गए.

पढ़ाईलिखाई की उम्र में प्रखर किसी पेशेवर अपराधी की तरह सोच रहा था. फिल्में देख कर प्रखर अपना तेज दिमाग चला रहा था. अपनी प्रेमिका की मां की हत्या के बाद वह पिता उदित को भी मौत की नींद सुलाना चाहता था ताकि करोड़पति की इकलौती बेटी को वह अपने प्रेमजाल में फंसा कर उस की पूरी संपत्ति पर कब्जा कर ले.

वह ऐशोआराम की जिंदगी जीना चाहता था. उस ने कंचन से कहा कि वह इंटर करने के बाद दिल्ली आ जाए, आगे की पढ़ाई में वह उस की मदद करेगा. हम लोग करिअर बनाने के बाद शादी करेंगे. वह कोई बड़ा बिजनैस करेगा. बिजनैस कर उसे खुश रखेगा.

कंचन ने पुलिस को बताया कि जब उस के मातापिता घर पर नहीं होते थे तो उस समय प्रखर किसी लडक़ी को साथ ले कर उस के घर आता था. उस समय बाबा दादी अपने कमरे में होते थे. लडक़ी साथ होने से वे शक भी नहीं करते थे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...