क्राइम ब्रांच की इस मीटिंग में तय किया गया कि सब से पहले साहिल की तलाश की जाएगी. यदि साहिल हाथ आ जाता है तो उस से निक्की के विषय में मालूम किया जा सकता है.

साहिल के पिता से और रिश्तेदारों से एकत्र किए गए साहिल के दोस्तों और साहिल के संभावित ठहरने के ठिकानों की छानबीन कर के साहिल को खोजा जा सकता था.

मुखबिर भी लगा दिए गए. साहिल के छिपने के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जाने लगी. सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली गई. साहिल ने अपना मोबाइल बंद कर लिया था, फिर भी उस के नंबर को सर्विलांस पर लगा दिया गया था, ताकि मोबाइल औन होने पर उस की लोकेशन का पता लग सके.

पुलिस की इस मुस्तैदी, छापेमारी का परिणाम सुखद रहा. साहिल को दक्षिण- पश्चिम दिल्ली के कैर गांव चौराहे से 12 फरवरी, 2023 को गिरफ्तार कर लिया गया. उसे क्राइम ब्रांच के औफिस में लाया गया. क्राइम ब्रांच के  स्पैशल कमिश्नर रविंद्र यादव और डीसीपी सतीश कुमार ने साहिल से पूछताछ की.

साहिल पक्का घाघ था, वह पहले क्राइम ब्रांच के इन दोनों अधिकारियों के प्रश्नों का गोलमोल जवाब देता रहा, लेकिन जब उस पर सख्ती बरती गई तो वह टूट गया. साहिल ने निक्की के विषय में जो खुलासा किया, उस से क्राइम ब्रांच के अफसरों के जैसे होश उड़ गए.

साहिल ने बताया कि उस ने निक्की यादव को 10 फरवरी की सुबह साढ़े 9 बजे के आसपास मोबाइल के डाटा केबल से गला घोट कर मार दिया था. उस ने निक्की की लाश को कार की अगली सीट पर सीट बेल्ट से बांध कर लगभग 50 किलोमीटर दूर अपने ढाबे तक का सफर तय किया था. वहां ढाबे में रखे फ्रिज में उस ने निक्की की लाश को छिपा दिया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...