बोरी में मिली रूपा की लाश
दरअसल, 16 सितंबर, 2022 को अचानक लखनऊ में कृष्णा नगर थाने के एसएचओ आलोक कुमार राय को विजय नगर पुलिस चौकी के इंचार्ज एसआई महेश कुमार ने एक सूचना दी. उन्होंने बताया कि रामदास खेड़ा के बाग में ट्यूबवैल के गहरे गड्ढे में संदिग्ध बोरे को तैरते हुए देखा है. उस से तेज बदबू आ रही है. उस में कोई लाश होने की आशंका है.
सूचना पाते ही एसएचओ आलोक कुमार राय अपने सहयोगी एसआई सुधा सिंह, अभय कुमार वाजपेई, सिपाही योगेंद्र सिंह यादव और प्रदीप कुमार को साथ ले कर घटनास्थल पर जा पहुंचे. उन्होंने विजय नगर पुलिस चौकी के इंचार्ज महेश कुमार को भी बुलवा लिया.
महेश कुमार ने आलोक कुमार राय को बताया कि इस की सूचना उन्हें विजय नगर निवासी विजय शंकर यादव ने दी थी. उन्होंने ही बताया था कि उन के बाग के ट्यूबवैल के गड्ढे के पानी में कुछ किसानों ने एक बोरे को तैरते हुए देखा था. उस में से तेज दुर्गंध आ रही थी.
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से उस बोरे को बाहर निकलवाया. बोरा खोला तो उस में एक युवती की लाश निकली, जो सड़ चुकी थी. स्थानीय लोगों और कुछ राहगीरों ने ही बताया कि वह गंगाखेड़ा के रामसिंह के गर्ल्स हौस्टल में रहती थी और पास के ही कालोनी से आतीजाती थी.
जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि युवती का शव काफी फूल चुका था. शव देखने से ही लग रहा था कि 2-3 दिनों का पुराना है.
पुलिस ने गर्ल्स हौस्टल का पता लगा लिया, जहां वह पढ़ाई के सिलसिले में रहती थी. वहीं मालूम हुआ कि वह पढ़ाई के साथसाथ नौकरी भी करती थी.