निरीक्षण में घर के अंदर ही हत्या में प्रयुक्त खून से सना चाकू और खून लगी एक शर्ट मिल गई थी. एक मेज पर शराब की खुली बोतल, स्टील का गिलास और पानी की बोतल रखी मिली थी. फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट टीम ने जरूरी नमूने उठा कर संदिग्ध सामान को सुबूत के तौर पर कब्जे में ले लिया था. इस के अलावा पुलिस को वहां कोई अन्य सुबूत नहीं मिला था. घटनास्थल को देख कर लगता था कि हत्याओं को पूरी प्लानिंग के साथ निर्दयतापूर्वक देर रात अंजाम दिया गया था.
मरने से पहले मृतक जय सिंह और कुलवंत कौर ने विरोध किया था. उन के हाथों पर आए घाव इस बात की गवाही दे रहे थे. खास बात यह थी कि घर का सामान यथास्थान रखा था. इस से जाहिर होता था कि मामला लूट का नहीं था. हरमीत गफलत की सी स्थिति में था. यह सदमा भी हो सकता था और नाटक भी. इसी बात को ध्यान में रख कर पुलिस ने पूछा, ‘‘क्या तुम कुछ बता सकते हो कि यह सब कैसे और कब हुआ?’’
हरमीत ने कोई जवाब नहीं दिया तो डीजीपी बी.एस. सिद्धू ने उस की पीठ सहलाते हुए कहा, ‘‘बेटा, हम तुम्हारा दुख अच्छी तरह समझते हैं. लेकिन कातिल को पकड़ने के लिए जांच तो करनी ही होगी. जांच में तुम्हारा सहयोग जरूरी है. तुम सहयोग करोगे, तभी हम कातिल तक पहुंच पाएंगे.’’
‘‘वे लोग बहुत खतरनाक थे सर.’’ डूबे लहजे में हरमीत ने कहा.
‘‘वे कौन थे?’’
‘‘मैं पहचानता नहीं सर. सभी नकाब बांधे हुए थे. एकएक कर के उन्होंने सब को मार दिया. वे मुझे भी मारना चाहते थे, लेकिन मैं भाग कर बाथरूम में छिप गया. कंवलजीत को भी मैं ने अपने पास छिपा लिया था. वह मेरे पास आ रहा था तो किसी बदमाश ने पीछे से चाकू मार दिया था.’’ इतना कह कर हरमीत सिर पकड़ कर रोने लगा.