छिप न सका देवरभाभी का प्यार
रेनू को खानेपीने की कोई कमी न थी. बदन चमकता रहता. चलती तो ऐसा लगता जैसे अभी जवानी छलक पड़ेगी. गांव गली की कई औरतें उस का गदराया बदन देख कर जलती थीं और कुछ मनचले और शोहदे उसे पाने के लिए हमेशा ही लालायित रहते. उन्हीं में एक मोहित भी था. वह बृजेश के चाचा रामेश्वर का बेटा था और रिश्ते में उस का चचेरा भाई था.
मोहित के घरवालों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. बृजेश ने उसे अपने खेतों पर काम करने के लिए रख लिया था. बदले में मजदूरी के रूप में पैसे देता था. मोहित का कसरती बदन था. वह कदकाठी से भी आकर्षक लगता था. रेनू उसे बहुत मानती थी. वह जब भी घर आता था, रेनू उसे चायनाश्ता कराती और उस से खूब बतियाती थी.
लेकिन मोहित के मन में तो कुछ और ही चल रहा था. आजकल वह जब भी रेनू को देखता, उस का गदराया जिस्म देखते ही उस के मुंह में पानी आ जाता. उधर रेनू भी मोहित की कदकाठी देख कर मचल उठती. सोचती, काश! उस का भी मर्द इसी तरह का होता तो कितना अच्छा होता. क्या मर्दानगी है मोहित की, लेकिन नारी सुलभ लज्जा के कारण कभी वह दिल की बात जुबां पर न ला पाती.
लेकिन यह सच था कि रेनू के मन में मोहित को ले कर हलचल शुरू हो गई थी. इसलिए वह उस का अतिरिक्त खयाल रखती थी. सोचती थी कि आज नहीं तो कल जरूर वह उस की भावनाओं को समझेगा. हुआ भी यही, मोहित धीरेधीरे उस के नजदीक आता गया. उस के आगे रेनू को अब अपना पति बेकार लगता था. रातरात भर वह उसी के साथ हमबिस्तर होने की कल्पनाओं में डूबती उतराती थी.