2 दिन बीत चुके थे. पुलिस को नीतू के बारे में कोई क्लू नहीं मिल रहा था. उस का पति, मातापिता चिंतित और परेशान थे. वह बारबार थाने के चक्कर लगा रहे थे. मामला जवान महिला के गायब होने का था. दिल्ली में वैसे भी महिलाओं के साथ होने वाली आपराधिक वारदातें बढ़ती जा रही हैं. नीतू भी कहीं किसी वारदात का शिकार न हो जाए इसलिए पूर्वी दिल्ली के डीसीपी अजय कुमार ने एसीपी संजय सहरावत के निर्देशन में एक पुलिस टीम बनाई जिस में इंसपेक्टर सी.एम. मीणा, एसआई संदीप कुमार, हेडकांस्टेबल सुशील कुमार, कर्मवीर, कांस्टेबल जितेंद्र कुमार, सुरजीत, देशपाल आदि को शामिल किया.
पुलिस टीम सब से पहले यही पता लगाने में जुट गई कि नीतू पति की बताई गई जगह सेक्टर-18, नोएडा पहुंची थी या नहीं और गई भी होगी तो कल्याणपुरी से नोएडा जाने के 2 ही तरीके हैं या तो वह बस, कार, बाइक से गई होगी या फिर मैट्रो द्वारा.
कल्याणपुरी के नजदीक में मयूर विहार फेज-1 मैट्रो स्टेशन है. अगर वह मैट्रो से गई होगी तो मैट्रो स्टेशन पर लगे कैमरों में उस की तसवीर जरूर रिकौर्ड हो गई होगी. यह जानने के लिए टीम 23 जून को मयूर विहार फेज-1 मैट्रो स्टेशन पहुंची और 21 जून को दोपहर 11 बजे के बाद की रिकौर्ड की गई सीसीटीवी फूटेज देखनी शुरू कर दी. पुलिस के साथ नीतू के पिता दिनेश कुमार भी थे. ओमप्रकाश को पुलिस ने स्टेशन के नीचे खड़ी कार में बैठा रखा था. सभी फूटेज को बड़ी गौर से देख रहे थे.
तभी गेट नंबर 1 से नीतू मैट्रो स्टेशन पर चढ़ती दिखी. वह काले रंग की पेंट व मैरून कलर का टाप पहने हुई थी. उस समय वह काफी खुश दिख रही थी. दिनेश ने तुरंत अपनी बेटी को पहचान लिया. यह तसवीर सवा 11 बजे रिकौर्ड की गई थी.
इस तसवीर से यह पता लगा कि वह नोएडा के लिए निकली थी. इस के बाद पुलिस ने नोएडा सेक्टर-18 के मैट्रो स्टेशन की सीसीटीवी फुटेज देखी. वहां करीब साढ़े 11 बजे नीतू स्टेशन से बाहर निकलती दिखी. उस के साथ उस का पति ओमप्रकाश भी था. दोनों खुश थे और बतियाते हुए नीचे उतर रहे थे.
नोएडा सेक्टर-18 के मैट्रो स्टेशन के सीसीटीवी कैमरे की फूटेज देख कर पुलिस समझ गई कि ओमप्रकाश झूठ बोल रहा है. उस ने पुलिस को बताया था कि नीतू उस से नहीं मिली थी जबकि फूटेज देख कर पता चलता है कि वह मैट्रो स्टेशन पर पत्नी को खुद रिसीव कर के ले गया था. इस से पुलिस को ओमप्रकाश पर ही शक होने लगा.
थाने ला कर पुलिस ने ओमप्रकाश से पूछताछ की तो वह बोला, ‘‘नीतू को मैं ने फिल्म देखने के लिए नोएडा बुलाया था. सैक्टर-18 मैट्रो स्टेशन पहुंचने से पहले उस ने मुझे फोन कर दिया था. मैं भी मैट्रो स्टेशन पहुंच गया था. फिर बाद में उस ने फिल्म देखने का प्रोग्राम कैंसिल कर दिया. कह रही थी कि उसे जल्दी घर लौटना है. अट्टा मार्केट में एक दुकान से हम ने स्नैक्स खाए. कुछ देर बात करने के बाद नीतू को सैक्टर-18 के मैट्रो स्टेशन पर छोड़ कर मैं अपने औफिस चला गया था. चाहें तो आप औफिस में मेरी हाजिरी चैक कर सकते हैं.’’
‘‘जब तुम नीतू से मिले थे, तो झूठ क्यों बोले कि वो तुम्हारे पास नहीं आई थी?’’ इंसपेक्टर सी.एम. मीणा ने पूछा.
इस बात का ओमप्रकाश जवाब नहीं दे पाया तो उन्होंने उस से सख्ती से पूछताछ की. तभी ओमप्रकाश के ससुर दिनेश ने दामाद से सख्ती करने को मना कर दिया. उन्होंने पुलिस से कहा कि हमें अपने दामाद पर भरोसा है. वह हमारी बेटी के साथ बुरा नहीं कर सकता.
पुलिस को लग रहा था कि नीतू के गायब होने में ओमप्रकाश का हाथ रहा होगा. थोड़ी सख्ती करने पर वह सारा मामला उगल देता मगर दिनेश के मना करने पर पुलिस उस से पूछताछ नहीं कर सकी.
पुलिस ने दिनेश को काफी समझाने की कोशिश की लेकिन दामाद पर जमे विश्वास के आगे वह पुलिस की बात मानने को तैयार ही नहीं था. अंत में पुलिस ने यह कहते हुए ओमप्रकाश को दिनेश के हवाले कर दिया कि जांच में ओमप्रकाश से पूछताछ करने की जब भी जरूरत पड़ेगी, वही उसे थाने ले कर आएंगे.
पुलिस की इस शर्त पर दिनेश ने हामी भर ली और वह दामाद को अपने साथ घर ले गया. उन दोनों के थाने से जाने के बाद पुलिस टीम मशविरा करने लगी कि अब क्या किया जाए? क्योंकि पुलिस जांच जिस रास्ते पर आगे बढ़ रही थी, वह वहीं रुक गई थी.
मामला एक महिला से संबंधित था इसलिए पुलिस भी चुप नहीं बैठी. पुलिस टीम अब अपने मुखबिरों से नीतू के चालचलन आदि का पता लगाने लगी. यानी उस का कल्याणपुरी में किसी लड़के के साथ कोई चक्कर वगैरह तो नहीं चल रहा था.
दिनेश 23 जून की शाम को ओमप्रकाश को अपने साथ घर ले गया था. अगले दिन 24 जून की सुबह तकरीबन 4 बजे वह उसे ले कर फिर थाने आ गया. इंसपेक्टर सी.एम. मीणा और एसआई संदीप कुमार उस समय रात्रि गश्त कर के थाने लौटे थे. उन्होंने सुबहसुबह ससुरदामाद को थाने में देखा तो वे चौंके.
इस से पहले कि वह उन से थाने आने की वजह पूछते दिनेश ओमप्रकाश की तरफ इशारे करते हुए बोला, ‘‘सर, इस पर आप जो शक कर रहे थे वह सही था. अब हमें भी यकीन हो गया है कि नीतू को गायब कराने में इसी का हाथ होगा. इसे सब पता है कि इस समय मेरी बेटी कहां है? लेकिन यह हमें भी नहीं बता रहा. मैं इसी के खिलाफ नीतू का अपहरण करने की रिपोर्ट लिखाना चाहता हूं.’’
दिनेश की इस बात पर इंसपेक्टर सी.एम. मीणा को हैरानी हुई क्योंकि जो व्यक्ति कल तक अपने दामाद पर आंखें मूंद कर भरोसा कर रहा था, रात बीच में ऐसा क्या हो गया कि वह दामाद के खिलाफ हो गया. उन्होंने दिनेश से कहा, ‘‘हमें तो इस पर पहले से ही शक हो रहा था. कल जो इस से पूछताछ की जा रही थी, उसी में बता देता कि नीतू कहां है? मगर आपने इस से पूछताछ नहीं करने दी. यदि इसे अपने साथ नहीं ले गए होते तो अब तक सारी हकीकत सामने आ गई होती. मेरी समझ में यह बात नहीं आ रही कि अब आप इस के खिलाफ अपहरण का केस क्यों दर्ज करा रहे हैं?’’
‘‘सर, हम इस पर बहुत विश्वास करते थे तभी तो जब आप ने इस से सख्ती की तो हम ने आप से मना कर दिया था. हमें यह लग रहा था कि आप इस के ऊपर दबाव डाल कर कुछ कुबूलवाना चाहते हैं तभी तो हम इसे थाने से ले गए थे. घर ले जा कर हम ने इस से नीतू के बारे में पूछताछ की थी. इसने उस के बारे में कुछ भी नहीं बताया. लेकिन उस समय यह बहुत घबरा रहा था और बारबार हमारे यहां से जाने की बात कह रहा था. इन्हीं बातों पर हमें इस पर शक हो रहा है.’’ दिनेश ने बताया.
दिनेश के कहने पर पुलिस ने ओमप्रकाश को हिरासत में ले लिया और दिनेश कुमार की तरफ से ओमप्रकाश के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर ली. इस के बाद पुलिस ने ओमप्रकाश से उस की पत्नी नीतू की बाबत सख्ती से पूछताछ की तो उस ने जो राज खोला, उसे जानकर सभी सन्न रह गए. उस ने बताया कि 21 जून को ही वह नीतू की हत्या कर चुका है और लाश एक बैग में बंद कर के यमुना खादर में डाल दी थी.