Pappu Yadav को एक बार फिर धमकी मिली है. यह धमकी उन्हें 18 नवंबर को मिली है. उनको यह धमकी फोन पर दी गई, जो पाकिस्तान से किया गया था. इस धमकी में उन्हें 24 दिसंबर से पहले ऊपर पहुंचाने की बात की गई है. दरअसल 24 दिसंबर को पप्पू यादव का जन्म दिन है इसलिए उनको धमकाया गया कि उनको जन्मदिन के दिन ही मार दिया जाएगा. धमकी में यह कहा गया कि ऊपर जाकर ही अपना जन्मदिन मनाना. उस फोन में पप्पू यादव को धमकाते हुए कहा गया कि हमारे साथी ने तुम्हें नेपाल से फोन किया था कि तुम भाई से माफी मांग लो लेकिन तुम सुधरने का नाम नहीं ले रहे हो.
View this post on Instagram
Pappu Yadav and Lawrence Bishnoi का मामला
मुंबई में बाबा सिद्दकी की हत्या हुई . इसके एक दिन बाद पप्पू यादव ने एक ऐसा ट्वीट लिखा जिसने तहलका ही मचा दिया. यह ट्वीट गैंगस्टर लौरेंस बिश्नोई के खिलाफ किया गया था. लौरेंस के खिलाफ इस तरह का ट्वीट और ऐसी बात करते सलमान खान को भी नहीं देखा गया . पप्पू यादव बिहार के पूर्णिया से सांसद हैं. उनकी पहचान एक दबंग बाहुबली नेता की रही है. इस ट्वीट में पप्पू ने लिखा था,
“यह देश है या हिजड़ों की फौज एक अपराधी जेल में बैठ चुनौती दे लोगों को मार रहा है,सब मुकदर्शक बने हैं, कभी मूसेवाला, कभी करणी सेना के मुखिया अब एक उद्योगपति राजनेता को मरवा डाला, कानून अनुमति दे तो 24घंटे में इस लारेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा.”
पप्पू यादव के डर की शुरुआत
इसमें कोई शक नहीं कि इस ट्वीट के बाद हंगामा तो होना ही था. हालांकि सोशल मीडिया पर इन वाक्यों को शेयर करने के बाद लौरेंस की जम कर वाहवाही हुई, इनके चाहने वालों को ऐसा लग रहा था कि वाकई पप्पू यादव एक बाहुबली नेता है. पर इस घटना का एक सप्ताह भी नहीं हुआ था कि पप्पू यादव का एक वीडियो वायरल हो गया. इस वीडियो में वे एक पत्रकार को जोर से डांटते नजर आ रहे थे. दरअसल, एक प्रेस कांफ्रेंस में एक पत्रकार ने सांसद पप्पू यादव से लौरेंस को लेकर सवाल पूछ लिया था. इस पर पप्पू यादव गुस्से में लाल पीला होते हुए कहने लगे,”हमने पहले ही कह दिया था कि ये सवाल मत पूछिए. आप ज्यादा तेज मत बनिए. ये सवाल नहीं होगा.” इसके बाद यह खबर तेज हो गई कि पप्पू यादव को लौरेंस के गैंग से उनके ट्वीट को लेकर धमका दिया गया है. एक धमकी भरा औडियो भी वायरल हुआ जिसके बारे में कहा गया कि धमकी लौरेंस गैंग की ओर से ही दी गई थी, हालांकि इसकी अभी पूरी तरह से पुष्टि नहीं हुई है.
धमकी भरे औडियो का अंश , “तुझे बड़ा भाई बनाया, जेल से जैमर बंदकर कांफ्रेंस पर फोन किया. ऊपर से तूने भाई का फोन नहीं उठाया. मजाक समझ रखा है क्या… भाई को ये सिला दिया. शर्मिंदा करवा दिया. बड़े भाई का फर्ज तो निभा देता. तेरे से कुछ मांगा नहीं, फिर ऐसा क्यों किया. भाई से बात करवाऊंगा, मसला सुलझा ले अपना. तेरे सभी ठिकानों की जानकारी भाई के पास है.कच्चा चबा जाऊंगा.” मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसी औडियो में ठिकानों का भी जिक्र किया गया.
हाेम मिनिस्टर से मांगी मदद
अब सोशल मीडिया पर भी इस बाहुबली नेता को एक धमकी दी गई है. इस धमकी में कहा गया है कि औकात में रहकर चुपचाप राजनीति करो, ज्यादा इधर उधर तीन-पांच करके टीआरपी कमाने के चक्कर में मत पड़ो. वरना रेस्ट इन पीस (rest in peace) कर दिए जाओगे. यह धमकी किस दिन मिली यह अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन पप्पू यादव ने होममिनिस्टर अमित शाह को पत्र लिखकर अपनी सुरक्षा की मांग की है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर पप्पू यादव ने अपने लिए ‘वाई श्रेणी’ की सुरक्षा बढ़ाकर ‘जेड श्रेणी’ करने की मांग की है. उन्होंने अपने पत्र में इस बात का जिक्र किया है कि वे अपने जीवन में एक बार बिहार विधान सभा सदस्य और 6 बार एमपी रह चुके हैं.
इस पत्र में उन्होंने यह भी लिखा है कि उन्होंने बिहार के सीएम, गृह सचिव और पुलिस महानिदेशक को भी इसकी जानकारी दी लेकिन इस पर किसी तरह की सुध नहीं ली गई . एक राजनैतिक व्यक्ति होने के कारण मैंने बिश्नोई गैंग का विरोध किया, तो मुझे उसकी तरह से धमकी मिलने लगी. उन्होंने पत्र में लिखा कि उनके लिए अतिरिक्त सुरक्षा की व्यवस्था की जाए. अगर ऐसा नहीं हुआ तो उनकी हत्या हो सकती है जिसकी जिम्मेदारी केंद्र और बिहार सरकार की होगी. पप्पू यादव ने कहा कि उनकी वाई श्रेणी की सुरक्षा को बढ़ा कर जेड श्रेणी का कर दिया जाए.
गैंगस्टर हो रहे हैं बेकाबू
बौलीवुड के बाद अब गैंगस्टर पौलिटिशियन को खुलेआम धमका रहे हैं, जो चिंताजनक है. सलमान खान, शाहरुख खान, भोजपुरी एक्ट्रैस अक्षरा सिंह के बाद अब पौलिटिशियन पप्पू यादव को धमकाने की खबरें तेज हो गई है. एक समय था जब दाउद इब्राहीम, छोटा राजन, अबू सलेम की ही तूती बोलती थी, वो भी बौलीवुड तक ही सीमित थी. लेकिन अब लौरेंस बिश्नोई ने इस साम्राज्य पर कब्जा जमा लिया है और देश में ही नहीं विदेशी धरती पर भी अपने डर का सिक्का जमाना चाहता है, जो कनाडा में निज्जर के मामले में देखने को मिला. इस बार भी जो धमकी पप्पू यादव को दी गई है, वह कौल पाकिस्तान से आया हुआ बताया जा रहा है. बाबा सिद्दकी, सिद्धू मूसे वाला की हत्या कर लौरेंस ने भारत में अपनी दबंगई दिखा दी है.