पहली अक्तूबर, 2023 रविवार की देर शाम हरियाणा के जिला सोनीपत के गांव हरसना निवासी किसान सतबीर सिंह अपने खेतों की सिंचाई करने के लिए गए हुए थे. उसी दौरान उन्हें रजबाहे के पास कच्चे रास्ते पर एक व्यक्ति पड़ा हुआ नजर आया.

उन्होंने सोचा कि शायद कोई शराबी रहा होगा. लेकिन जैसे ही उन्होंने उस के पास जा कर देखा तो वह मृत पड़ा हुआ था. लाश देखते ही सतबीर सिंह अपने खेतों की सिंचाई करना भूल गए. वह उसी वक्त उल्टे पैर अपने गांव वापस चले आए. गांव में आते ही उन्होंने यह बात गांव वालों को बताई तो गांव वाले भी वह लाश देखने के लिए चल पड़े. उसी दौरान किसी ने इस बात की जानकारी थाना सदर पुलिस को दे दी.

dsp-rahul-dev-deepak-maan-case

सूचना मिलते ही सदर थाने के एसएचओ कर्मजीत सिंह तुरंत पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मृत व्यक्ति का शरीर पूरी तरह से रक्तरंजित था. घटनास्थल पर पहुंचते ही कर्मजीत सिंह ने लाश के आसपास निरीक्षण किया तो वहां कारतूस के कई खाली खोखे मिले. मृतक की कलाई में एक कड़ा था, जिस में गुरमुखी में नाम लिखा था. उस के दूसरे हाथ में ‘मान’ शब्द गुदा हुआ था.

घटनास्थल से सारी जानकारी जुटाने के बाद कर्मजीत सिंह ने इस की सूचना एसपी जीत सिंह, एसपी (क्राइम) राहुल देव, एसटीएफ डीएसपी इंडीवर को भी दी. एक युवक की हत्या की खबर पा कर कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. सभी अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया.

deepak-maan

मृतक के हाथ में मिले कड़े पर गुरमुखी में मान लिखा हुआ था. पहले तो पुलिस ने वहां पर मौजूद लोगों से उस की शिनाख्त कराने की कोशिश की. लेकिन जब उस युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई तो पुलिस को लगा कि मृतक शायद पंजाब का रहा हो. उस के बाद पुलिस ने पंजाब पुलिस को उस का फोटो भेज कर संपर्क साधा. जहां से उस मृतक की शिनाख्त पंजाब के जिला फरीदकोट के गांव जैतो निवासी दीपक मान के रूप में हुई.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...